शुक्रवार शेयर बाजार में खासा तेजी देखने को मिली BSE Sensex और NSE Nifty ने अपने सबसे High लेबल पर आकर कारोबार ख़त्म किया. सेंसेक्स 73,806.15 रुपये के अंक पर बंद हुआ और निफ़्टी 22,378.40 अंक पर जा पहुंचा.
शेयर बाजार से बेहतर मुनाफा कमाने के लिए उन स्टॉक पर दाव लगाना जरुरी है जो बेहतर कामकाज का प्रदर्शन करे व उन शेयरों में आने वाले दिनों में अच्छी तेजी की संभावना हो, अगर इस साल जनवरी से लेकर अब तक इन दो महीने की बात करें तो निफ़्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स ने काफी बढ़िया परफॉर्म किया है. निफ़्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में इस दौरान 25 फीसदी की तेजी आयी है.
वहीं निफ्टी एनर्जी और निफ्टी रियलिटी में 18 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है, अगर इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक की बात करें तो 5 कंपनियों के शेयर मल्टीबैगर शाबित हुए हैं. इन स्टॉक ने 2 महीने में ही निवेशकों को 200 फीसदी से 430 फीसदी का बम्पर रिटर्न दिया है.
Shakti Press Ltd Share Price
शक्ति प्रेस कंपनी का मार्केट कैप 14.1 करोड़ रुपया है. 2 महीने में कंपनी के शेयर ने 430.05 फीसदी का बम्पर रिटर्न दिया है, वर्तमान में कंपनी के शेयर भाव 40.05 रुपये हैं.
Gyan Developers and Builders Share Price
कंपनी का मार्केट कैप 9.19 करोड़ रुपया है. 2 महीने में इस शेयर ने 293 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. वर्तमान में कंपनी के शेयर 30.63 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं.
Marsons Share Price
Marsons कम्पनी का मार्केट कैप 385 करोड़ रुपया है, इस स्टॉक ने 2 महीने में 255 फीसदी की तेजी दिखाई, वर्तमान में Marsons Share Price 27.48 रुपये हैं.
Kisan Mouldings share price
इस कंपनी का मार्केट कैप 147 करोड़ रुपया है, 2 महीने में कंपनी के स्टॉक ने 236 फीसदी की तेजी दिखाई है, वर्तमान शेयर भाव 43.31 रुपये हैं.
Madhusudan Securities share price
इस कंपनी का मार्केट कैप 31.05 करोड़ रुपया है, प्रति शेयर मूल्य 36.21 रुपया है, बीते 2 महीने में Madhusudan Securities के शेयर 226 फीसदी तक ऊपर उठे हैं.
यह पढ़ें : 24% तक रिटर्न देंगे ये 5 जबरदस्त शेयर, इस ब्रोकरेज ने दिया Buy Rating
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |