मिडकैप फंड्स अधिकांश निवेशकों की पहली पसंद है क्योंकि इनमे बाजार रैली के दौरान अधिक रिटर्न देने की क्षमता होती है, ये बुलिस मार्केट में लार्ज कैप की तुलना 2 से 3 गुना रिटर्न दे सकते हैं, इसके अलावा स्मॉल कैप फंड्स की तुलना मिड कैप फंड्स कम जोखिम वाले भी होते हैं. यहीं वजह है की निवेशकों के बीच मिडकैप फंड्स का आकर्षण बढ़ा है.
बीते 5 साल के रिटर्न पर नजर डालें तो पता चलता है कि मिडकैप स्टॉक में रैली आने से मिडकैप फंड्स ने काफी बढ़िया रिटर्न दिया है, बाजार में ऐसे कई मिडकैप फंड्स मौजूद है जिसने 5 साल के दौरान एकमुश्त निवेशकों को 377 फीसदी तक का रिटर्न दिया है इस दौरान SIP निवेशकों को भी 153 फीसदी का रिटर्न मिला.
मिडकैप फंड्स क्या होता है?
मिड कैप म्यूचुअल फंड मार्केट कैप के लिहाज से मिडकैप कंपनियों के स्टॉक व इक्विटी रिलेटिड विकल्पों में निवेश करते हैं, सेबी नियमों के अनुसार मिडकैप कम्पनियाँ मार्केट केपेटलाइजेशन में 101 से 250 के बीच रेंक करती हैं. यह स्मॉल कैप और लार्ज कैप के बीच आती है, देखा जाए तो यह फंड रिस्क और रिटर्न का सहीं संयोग है, क्योंकि यह लार्ज कैप की तुलना में अधिक रिटर्न दे सकता है और स्मॉल कैप की तुलना में अधिक स्टेबल रह सकता है.
Quant Mid Cap Fund
- 5 साल में एकमुश्त निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 36.61 फीसदी
- 5 साल में एकमुश्त निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 376.58 फीसदी
- 5 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू : 476580 रुपये
- 5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 38.15 फीसदी
- 5 साल में SIP निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 153 फीसदी
- 5 साल में 5000 मंथली SIP की वैल्यू : 7,59,065 रुपये
- 31 जुलाई 2024 के अंत तक कुल एसेट्स 9282.92 करोड़ रुपये
- एकमुश्त निवेश की मिनिमम राशि 5,000 रुपये व SIP के लिए मिनिमम राशि 1,000 रुपये
Motilal Oswal Midcap Fund
- 5 साल में एकमुश्त निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 33.39 फीसदी
- 5 साल में एकमुश्त निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 322.94 फीसदी
- 5 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू : 4,22,937 रुपये
- 5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 39.09 फीसदी
- 5 साल में SIP निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 158.56 फीसदी
- 5 साल में 5000 मंथली SIP की वैल्यू : 7,75,689 रुपये
- 31 जुलाई 2024 के अंत तक कुल एसेट्स 14445.55 करोड़ रुपये
- एकमुश्त निवेश की मिनिमम राशि 500 रुपये व SIP के लिए मिनिमम राशि 500 रुपये
ये रहे टॉप 10 इंडेक्स म्यूचुअल फंड, 1 साल में दिया 77 फीसदी तक का रिटर्न
PGIM India Midcap Opportunities Fund
- 5 साल में एकमुश्त निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 31.03 फीसदी
- 5 साल में एकमुश्त निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 286.78 फीसदी
- 5 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू : 3,86,779 रुपये
- 5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 27.39 फीसदी
- 5 साल में SIP निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 96.57 फीसदी
- 5 साल में 5000 मंथली SIP की वैल्यू : 5,89,720 रुपये
- 31 जुलाई 2024 के अंत तक कुल एसेट्स 11268.06 करोड़ रुपये
- एकमुश्त निवेश की मिनिमम राशि 5,000 रुपये व SIP के लिए मिनिमम राशि 1,000 रुपये
Mahindra Manulife Mid Cap Fund
- 5 साल में एकमुश्त निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 30.53 फीसदी
- 5 साल में एकमुश्त निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 279.50 फीसदी
- 5 साल में 1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू : 3,79,504 रुपये
- 5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 33.86 फीसदी
- 5 साल में SIP निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 129.03 फीसदी
- 5 साल में 5000 मंथली SIP की वैल्यू : 6,87,104 रुपये
- 31 जुलाई 2024 के अंत तक कुल एसेट्स 3165.98 करोड़ रुपये
- एकमुश्त निवेश की मिनिमम राशि 1000 रुपये व SIP के लिए मिनिमम राशि 500 रुपये
Nippon India Growth Fund
- 5 साल में लम्प सम निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 30.61 फीसदी
- 5 साल में लम्प सम निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 280.68 फीसदी
- 5 साल में 1 लाख लम्प सम निवेश की वैल्यू : 3,80,684 रुपये
- 5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 34.19 फीसदी
- 5 साल में SIP निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 130.82 फीसदी
- 5 साल में 5000 मंथली SIP की वैल्यू : 6,92,450 रुपये
- 31 जुलाई 2024 के अंत तक कुल एसेट्स 32970.78 करोड़ रुपये
- एकमुश्त निवेश की मिनिमम राशि 100 रुपये व SIP के लिए मिनिमम राशि 100 रुपये
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.