Suzlon Share Price Target : सुजलॉन को लेकर बड़ा अपडेट, क्या होगा अब अगला टारगेट प्राइस

You are currently viewing Suzlon Share Price Target : सुजलॉन को लेकर बड़ा अपडेट, क्या होगा अब अगला टारगेट प्राइस

Suzlon Share Price Target : बीते कुछ दिनों से सुजलॉन एनर्जी के शेयर कमजोर नजर आ रहे है हालांकि बीते 1 साल में Suzlon Energy Share ने अपने निवेशकों को 324 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है।

इसके शेयर शनिवार के दिन 41.80 रुपए पर मार्केट में कारोबार कर रहे थे और आज सुबह 24 जनवरी 2024 को मार्केट में यह शेयर 41.60 रुपए पर ओपन हुआ था। लेकिन अभी दोपहर 2 बजे यह शेयर 40.95 रुपए पर कारोबार कर रहा है। 

वही इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस अभी तक 45.70 रुपए जबकि 52 वीक लो प्राइस 6.95 रुपए रहा है। साथ ही मार्केट से संबंध रखने वाले जानकारों के अनुसार यदि Suzlon Share Price 44 रुपए के पार जाता है तो अगला Suzlon Share Price Target 50–54 रुपए हो सकता है। जबकि च्वाइस ब्रोकिंग फर्म के जानकारों के आधार पर यह शेयर 52–55 रुपए का टारगेट अचीव कर सकता है।

यह पढ़ें : 21 फीसदी टूटने वाला है यह PSU Stock, ब्रोकरेज ने दी बेचने की सलाह, जाने क्या है कारण

बीते 1 महीने की यदि हम बात करें तो Suzlon Energy Share ने 11 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है जबकि 6 महीने में 105 फीसदी का रिटर्न। पिछले 5 साल की बात की जाए तो 784 फीसदी का रिटर्न इस शेयर ने अपने निवेशकों को दिया है। वही बीते हफ्ते सुजलॉन एनर्जी कंपनी ने औसतन 6 करोड़ शेयर का करोबार किया था। फिलहाल इसका मार्केट कैप भी 55 हजार करोड़ रुपए से अधिक है। 

सुजलॉन एनर्जी के लिए अच्छी बात यह है कि कंपनी ने अपना कर्ज भी चुका दिया है और यह अब कर्ज मुक्त कंपनी बन चुकी है। कंपनी अब धीरे धीरे घाटे से मुनाफे की तरफ जाने लगी है। आने वाले समय इसके शेयरों में और भी तेजी देखने को मिल रही है। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में रिटेल निवेशकों, म्यूचुअल फंड और विदेशी निवेशकों द्वारा निवेश किया जा रहा है। 

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply