इस हफ्ते शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत मंगलवार से हुई थी जहां दिन की समाप्ति तेजी के साथ हुई थी। बीते दिन मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 230 अंक की तेजी के साथ 71336.80 के लेवल पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 103 अंक की तेजी के साथ 21 453.75 लेवल पर जाकर बंद हुआ। वही जो लोग Penny Stocks में दांव लगाकर बुधवार यानी आज के दिन कमाई करना चाह रहे है उनके लिए भी यह खास मौका है।
ऐसा इसलिए क्योंकि इस लेख में आपको हम टॉप 10 पेनी स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे है जिनमे पिछले दिन यानी की मंगलवार 26 दिसंबर को जोरदार अपर सर्किट देखने को मिला था। अतः आज भी इन शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसे में आज भी आप इन Top 10 Penny Stocks में दांव लगा सकते हो आइए इन पेनी स्टॉक्स के बारे में जानते है।
यह पढ़ें : Share Market : अडानी भी निकल पड़ा सुजलॉन के रास्ते, कर लिया एक और एग्रीमेंट
Top 10 Penny Stocks to Buy
- लिस्ट में पहला नाम Unishire Urban Infra Ltd है जिसके शेयर अभी के समय मार्केट में 19.92 फीसदी तेजी के साथ 2.95 रूपए के साथ ट्रेड हो रहे हैं।
- Shyamkamal Investments Ltd लिस्ट में अगला शेयर है और फिलहाल इसके यह शेयर 12.59 फीसदी तेजी के साथ 4.74 रुपए के भाव पर मार्केट में ट्रेड हो रहा है।
- तीसरा स्टॉक इस सूची में Kmf Builders And Developers Ltd है। बीते दिन 10 फीसदी की उछाल के साथ 5.17 रुपए के भाव पर यह बंद हुआ था।
- Sun Retail Ltd के शेयर भी इस लिस्ट में है जो की मार्केट में करीबन 5 फीसदी तेजी के साथ 0.88 भाव पर उपलब्ध है।
- लगभग 5 फीसदी के उछाल के साथ Sawaca Business Machines Ltd के शेयर इस समय बाजार में 1.10 रुपए पर ट्रेड हो रहे है।
- लगभग 5 फीसदी के उछाल के साथ Sawaca Business Machines Ltd के शेयर इस समय बाजार में 1.10 रुपए पर ट्रेड हो रहे है।
- Tarai Foods Ltd के शेयरों में भी 5 फीसदी का उछाल आया है जिस वजह से अभी इसके शेयर 10.36 रुपए के भाव पर ट्रेड हो रहे है।
- Padmalaya Telefilms Ltd के शेयर भी बीते दिन बाजार में 4.99 फीसदी तेजी के साथ 3.79 रुपए के स्तर पर बंद हुए थे।
- Luharuka Media & Infra Ltd के शेयरों में भी 4.94 फीसदी की तेजी आई है। फिलहाल इसके शेयर इस तेजी के साथ 5.74 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं।
- वही 4.51 फीसदी तेजी के चलते SKIL Infrastructure Ltd के शेयर भी इस समय 6.95 रुपए पर ट्रेड हो रहे हैं।
- Neogem India Ltd के शेयर भी इस समय मार्केट में 3 फीसदी उछाल के साथ कारोबार कर रहे है और इसका CMP 3.10 रुपए है।
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |