निवेश के लिए टॉप 10 म्यूचुअल फंड, यहाँ समझें म्यूचुअल फंड और एसआईपी क्या है?

You are currently viewing निवेश के लिए टॉप 10 म्यूचुअल फंड, यहाँ समझें म्यूचुअल फंड और एसआईपी क्या है?

अगर आप अपने गाढ़ी कमाई को निवेश के जरिये कई गुना तक बढ़ाना चाहते हो एसआईपी (Systematic Investment Plan) बेस्ट तरीका हो सकता है, एसआईपी म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक व्यवस्थित और आसान तरीका है. जिन लोगों के पास निवेश के लिए बड़ी पूंजी नहीं है और जो छोटी बचत के साथ बड़ी से बड़ी पूंजी तैयार करना चाहते हैं म्यूचुअल फंड में एसआईपी कर सकते हैं, यहाँ आप अपने निवेश लक्ष्य और जोखिम क्षमता के अनुसार पोर्टफोलियो में विविधता ला सकते हैं. यहाँ हम देश के Top 10 Mutual Funds योजनाओं के बारे में बात करने वाले हैं, इन योजनाओं में निवेश कर आप बड़ा से बड़ा वित्तीय लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं.

म्यूचुअल फंड क्या है?

म्यूचुअल फंड शेयर बाजार में निवेश करने का आसान तरीका है, अमूमन निवेशक शेयर बाजार से High Return कमाने की उम्मीद रखते हैं, परन्तु बाजार की अधिक जानकारी ना होने के वजह से डायरेक्ट बाजार निवेश से डरते हैं. ऐसे में म्यूचुअल फंड बाजार निवेश की सुविधा देता है. इसके अलावा किसी स्टॉक में पैसे लगाने के लिए बड़ी रकम की आवश्यकता होगी, परन्तु एसआईपी के जरिये महज 500 रुपये का निवेश करके अलग-अलग स्टॉक्स का थोड़ा-थोड़ा हिस्सा ख़रीदा जा सकता है.

एसआईपी (SIP) क्या है?

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) वह तरीका है जिससे आप अपने मासिक, त्रैमासिक, छमाही रुप में म्युचुअल फंड के जरिये शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं, यह बैंक या पोस्ट आफिस रेकरिंग डिपॉजिट की तरह है, यानी हर महीने आपके द्वारा तय की गयी तारीख को निवेश रकम आपके बैंक अकाउंट से काट लिया जाता है.

टॉप 10 म्यूचुअल फंड – रिटर्न एनएवी 10 तारीख

क्वांट स्मॉल कैप फंड- 40.66 फीसदी

बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड- 33.79 फीसदी

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड-32.03 फीसदी

एडलवाइस स्मॉल कैप फंड-30.70 फीसदी

केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड-29.82 फीसदी

टाटा स्मॉल कैप फंड-29.75 फीसदी

कोटक स्मॉल कैप फंड-28.98 फीसदी

इन्वेस्को इंडिया स्मॉलकैप फंड-28.72 फीसदी

एक्सिस स्मॉल कैप फंड-28.39 फीसदी

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मॉलकैप फंड-27.95 फीसदी

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply