आज 10 जून 2024 को 3 नए NFO सब्सक्रिप्शन के लिए खुले, एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड इन इण्डिया द्वारा यह जानकारी सामने आयी है. इन तीनों फंड्स के नाम इस प्रकार हैं –
आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड, कोटक म्यूचुअल फंड और बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड. खास बात यह है कि ये तीनों फंड्स एक ही कैटेगरी के थीमैटिक फंड्स है.
आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड
आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड एनएफओ 10 जून 2024 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चूका है, एनएफओ सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख 24 जून है, इस स्कीम में महज 500 रुपये से निवेश कर सकते हैं, उसके बाद एक रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा, योजना का बेंचमार्क Nifty 200 TRI है व फंड मैनेजर हरीश कृष्णन हैं.
कोटक स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड
इस म्यूचुअल फंड स्कीम का सब्सक्रिप्शन 10 जून 2024 से शुरु हो चूका है, निवेशक 24 जून एनएफओ को तक सब्स्क्राइब कर सकते हैं, यह एक ओपन इंडेड इक्विटी स्कीम है जोकि स्पेशल सियेचुएशन का पालन करेगी, योजना को Nifty 500 TRI के मुकाबले बेंचमार्क किया गया है, फंड मैनेजर की बात करें तो देवेंद्र सिंघल और अर्जुन खन्ना होंगें.
बड़ौदा बीएनपी पारिबा मैन्युफैक्चरिंग फंड
बड़ौदा बीएनपी पारिबा मैन्युफैक्चरिंग फंड का सब्स्क्रिप्शन आज से शुरु हो चूका है निवेशक इस एनएफओ को 24 जून तक सब्स्क्राइब कर सकते हैं, यह एक ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड स्कीम है जोकि मैनुफेक्चरिंग थीम में निवेश करेगी Nifty India Manufacturing TRI फंड का बेंचमार्क होगा और जितेंद्र श्रीराम इस योजना के फंड मैनेजर होंगें.
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |