शेयर बाजार में तेजी का माहौल बरकरार है, बीते बाजार कारोबार हरे निशान के साथ बंद हुआ, Nifty ने 34 अंक और Sensex ने 114 अंक की बढ़त दर्ज की, Nifty का कारोबार 22,400 अंक से ऊपर चल रहा है. जोकि एक खास लेबल है, नतीजतन आने वाले दिनों में मार्केट हलचल देखने को मिल सकती है.
इसके अलावा बुधवार बाजार में कुछ पेनी स्टॉक ने भी मूवमेंट दिखाई है, ट्रेडिंग सेशन के दौरान ये स्टॉक 20 फीसदी तक ऊपर चले गए, इन स्टॉक्स में अपट्रेंड बना हुआ है, आज बाजार में यह स्टॉक्स दोबारा तेजी दिखा सकते हैं.
Megri Soft Ltd
इस स्टॉक ने बुधवार को अच्छी बढ़त दर्ज की, Megri Soft कंपनी के शेयर 20 फीसदी तेजी के साथ 121.20 रुपये के लेबल पर बंद हुए, स्टॉक में गुरुवार को एक बार फिर बायर्स आ सकते हैं, शयरों में फिर से तेजी देखने को मिल सकती है.
Active Clothing Co Ltd
एक्टिव क्लॉथिंग स्टॉक में बुधवार को जमकर खरीद हुई, 20 फीसदी बढ़त के साथ कंपनी के शेयर भाव 120.5 रुपये के स्तर पर जा पहुंचे, बाइंग सेंटीमेंट बुधवार को भी जारी रहने के संकेत हैं, आज बाजार में यह स्टॉक तेजी दिखा सकता है.
Compucom Software Ltd
कंप्यूकॉम सॉफ्टवेयर लिमिटेडके शेयरों में गुरुवार को अच्छी-खासी बढ़त देखने को मिल सकती है, बुधवार को यह स्टॉक 20% तेजी के साथ 35.12 रुपये के स्तर पर आकर बंद हुआ.
Raj Oil Mills Ltd
राज ऑयल मिल्स लिमिटेड के शेयरों में बायर्स जारी रहे, बुधवार ट्रेडिंग सेशन के दौरान यह स्टॉक 20 फीसदी तक ऊपर गया और 62.82 रुपये के भाव पर आकर बंद हुआ. गुरुवार को इस स्टॉक में बायर्स देखने को मिल सकते हैं, शेयरों में एक बार फिर तेजी रह सकती है.
Shradha Infraprojects Nagpur
श्रद्धा इंफ्राप्रोजेक्ट्स नागपुर बुलिस सेंटीमेंट देखने को मिला, जिससे यह स्टॉक 20 फीसदी बढ़कर 78.65 रुपये के लेबल पर आकर बंद हुआ, गुरुवार को भी तेजी बन सकते हैं.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.