3 साल में 1023 फीसदी रिटर्न देने वाली कंपनी अब कर सकती है बड़ा ऐलान

You are currently viewing 3 साल में 1023 फीसदी रिटर्न देने वाली कंपनी अब कर सकती है बड़ा ऐलान

Dividend Stock : स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध KDDL Ltd की तरफ से एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई है। कंपनी की ओर से एक्सचेंज फाइलिंग के समय यह बताया गया है कि इस हफ्ते गुरुवार 18 जनवरी 2024 कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है। 

भारत के सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड के विनियमन- 29 के लिए बोर्ड मीटिंग के बारे में जानकारी (लिस्टिंग ऑबिलजेशन एंड डिस्क्लोजर आवश्यकताएं) विनियम, 2015 के तहत कंपनी ने दी है। साथ ही कंपनी की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि वित्तीय 2023–24 के लिए डिविडेंड के ऊपर कंपनी बोर्ड मीटिंग के दौरान फैसला ले सकती है।

यह पढ़ें : Multibagger Stock : 3 साल में दिया 12000% रिटर्न, 1 लाख के बना दिए 1.2 करोड़, जाने क्या है शेयर का नाम

तिमाही नतीजे की जानकारी

इन सबके अलावा KDDL की तरफ से अपने जुलाई सितंबर की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए बताया गया है की कंपनी के नेट सेल्स में 23.82% की वृद्धि हुई है। इस वृद्धि के चलते कंपनी का नेट सेल्स अब बढ़कर 92.74 करोड़ रुपए हो गया जो कि पहले 74.90 करोड़ रुपए था।

वही कंपनी को दूसरी तिमाही के दौरान 16.05 करोड़ रुपए का मुनाफा भी हुआ था। हालांकि जुलाई सितंबर 2022 तिमाही की तुलना में यह मुनाफा कम रहा था। साल 2022 की समान तिमाही में यह 26.44 करोड़ रुपए था और इस बार मुनाफे में 39.3% गिरावट आई है।

दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी के EBITDA में भी गिरावट आई थी। जुलाई-सितंबर 2022 के समय कंपनी का EBITDA 39.17 करोड़ रुपये रहा था जो की जुलाई-सितंबर 2023 की तिमाही के दौरान 27.18 करोड़ रुपए था। 

यह पढ़ें : तुरंत खरीदे तगड़ी कमाई वाले 5 दमदार शेयर, अगले 12 महीने में करेंगे पैसों की बारिश

कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन 

पिछले 1 साल से KDDL Limited के शेयरों में दमदार तेजी देखने को मिल रही है। बीते 6 महीने में 90% से अधिक का उछाल जबकि पिछले 1 साल में 163% से अधिक की तेजी शेयरों में आई है। वही 3 साल में तो इसने 1000% से ज्यादा का Multibagger Return अपने निवेशकों को दिया है। 

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply