Penny Stocks : शुक्रवार प्रॉफिट वाले दमदार पेनी स्टॉक

You are currently viewing Penny Stocks : शुक्रवार प्रॉफिट वाले दमदार पेनी स्टॉक

गुरुवार को शेयर बाजार में जबरजस्त तेजी देखने को मिली, Nifty 168 अंक ऊपर उठकर 22,570.35 रुपये के लेबल पर आ गया है, निफ़्टी एक बार फिर अपने ऑल टाइम High के क़रीब नजर आता दिखाई दे रहा है. इस बीच कुछ पेनी स्टॉक्स में भी हलचल देखने को मिली, इन पेनी स्टॉक्स में अपट्रेंड है और यही इनका ट्रेडिंग सेटअप भी, बीते कल बाजार में तेजी दिखाने वाले पेनी स्टॉक्स में आज भी तेजी के संकेत हैं. चलिए इन स्टॉक्स के बारे में जानते हैं.

Lexus Granito

इस स्टॉक में गुरुवार को 20 फीसदी की बढ़िया तेजी रही, कंपनी के शेयर्स 49.10 रुपये के लेबल पर आकर बंद हुए, गुरुवार को खरीददारों ने इस स्टॉक में बढ़िया इंट्रेस्ट दिखाया है जोकि आज भी बरकरार रहने के संकेत है.

Raj Oil Mills Ltd

राज ऑयल मिल्स के शेयरों ने कल 20 फीसदी की बढ़त दर्ज की इसी के साथ कंपनी के शेयर भाव 75.38 रुपये के स्तर पर आ गए, कल बुलिस सेगमेंट में रहे इस स्टॉक में आज भी तेजी जारी रह सकती है, लिहाजा स्टॉक में तेजी दिखेगी.

Megri Soft

Megri Soft के शेयर गुरुवार बाजार कारोबार में 20 फीसदी बढ़कर 145.50 रुपये के स्तर पर आ गए, इस स्टॉक में शुक्रवार को भी तेजी देखने को मिल सकती है, अच्छी कमाई के लिए स्टॉक पर नजर रखें.

Poojawestern M

Poojawestern M कंपनी के स्टॉक गुरुवार कारोबार में 20 फीसदी बढ़कर 62.70 रुपये भाव पर आ गए, आज भी इस स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है.

Pritish Nandy Com

शुक्रवार को Pritish Nandy Com के स्टॉक ने काफी बढ़िया परफॉर्म किया 10 फीसदी तेजी के बाद कंपनी के शेयर भाव 65.25 रुपये के स्तर पर आ पहुंचे, स्टॉक में बाइंग सेंटीमेंट है जोकि आज भी बरकरार रहेगा, इस स्टॉक पर नजर रख सकते हैं.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply