Sylph Technologies Ltd : कल बाजार कारोबार में सिल्फ टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर 2 फीसदी बढ़त के साथ 4.20 रुपये के भाव पर पहुंच गए, इस स्मॉल कैप कंपनी का मार्केट साइज 67 करोड रुपया है, कंपनी के शेयरों ने 52 सप्ताह उच्च 5.30 रुपया और 52 सप्ताह में न्यूनतम 2.01 रुपया का अंक तय किया है. बीते 5 दिन में कंपनी के स्टॉक ने 12% उड़ान भरी है वही 1 महीने में 14% की तेजी इस शेयर में दिखी है.
मई 2021 में सिल्फ टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी के शेयर 22 पैसे के स्तर पर थे, आज यह शेयर 4.20 रुपये पर पहुंच गया है, इस दौरान कंपनी के शेयर ने 2000 फीसदी की जबरजस्त उछाल मारी है.
शेयर बाजार से मिली जानकारी के अनुसार 4 जनवरी 2024 को कंपनी की बोर्ड मीटिंग हुई जिसमे 7.35 करोड़ वारंट को इक्विटी शेयर में कन्वर्जन की मंजूरी दे दी गयी है. कंपनी ने 31 अक्टूबर 2023 को यह वारंट जारी किये थे, Sylph Technologies Ltd के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स ने 4 जनवरी को 7.35 करोड़ वारंट के बदले एक रुपए फेस वैल्यू के 7.35 करोड़ इक्विटी शेयर नॉन प्रमोटर/पब्लिक कैटेगरी के निवेदक को प्रेफरेंशियल बेसिस पर जारी कर दिए हैं.
यह पढ़ें : 51 पैसे वाले शेयर का कमाल, 1 लाख रुपये को बना चूका है एक करोड़
कंपनी को इसके लिए 17.6598 करोड़ रुपये मिले है, वारंट के बदले शेयरों में आबंटन के बाद कंपनी का पेड़ अप कैपिटल बढ़कर 23.30 करोड़ रुपया हो गया है, कंपनी अपने ग्राहकों को आउटसोर्सिंग सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, आउटसोर्सिंग कस्टम एप्लिकेशन डेवलपमेंट, आउटसोर्सिंग प्रोडक्ट डेवलपमेंट, ई कॉमर्स एन्ड वायरलेश मोबाईल शॉल्यूशन जैसे सेवाएं देकर एक सफल बिजनेस के निर्माण में लगी हुई है.
भारतीय और विदेशी बाजार के मौजूदा स्थिति को देखते हुए Sylph Technologies Ltd ने एक एक्सपर्ट कमेटी बनाने का फैसला किया है, कामकाजी माहौल में थोड़ी सुस्ती है और आईटी कंपनियों की चिन्ताएं बढ़ी है, इसके बाद कंपनी का फोकस बढ़ती अर्थव्यवस्था पर बढ़ा है. कंपनी लम्बी अवधि में बिजनेस विजन के साथ अपने प्रोडक्ट लाइन की संख्या बढाने वाली है.
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |