Sonia Gandhi Affidavit : कांग्रेस पार्टी पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। बुधवार को नामांकन दाखिल के दौरान उन्होंने चुनावी एफिडेविड (Affidavit) में बताया कि उनके पास 12.53 करोड़ की संपत्ति है। 5 साल की अवधि में उनकी संपत्ति में 72 लाख का इजाफा हुआ है, सोनिया गाँधी ने म्यूचुअल फंड के जरिये 3,88,22,017 रुपये कमाए हैं।
इन फंड्स में किया है सोनिया गाँधी ने निवेश
नमांकन दाखिल एफिडेविड के अनुसार सोनिया गांधी के पास HDFC हाईब्रिड डेट फंड G-04 की 1,17,889 यूनिट्स है, जिसकी मार्केट वैल्यू 85,77,973 रुपये है।
वहीं सोनिया गाँधी के पास HDFC हाइब्रिड डेट फंड G-01 की 1,20,688 यूनिट्स है, जिसकी मार्केट वैल्यू 87,81,549 रुपये है, उनके पास सबसे अधिक कोटक डेट हाइब्रिड फंड के यूनिट्स हैं जोकि 3,61,019 यूनिट्स है, जिसकी मार्केट वैल्यू 1,86,69,657 रुपये है।
सोनिया गाँधी ने इन फंड्स में जमकर किया है निवेश
- मोतीलाल ओसवाल मल्टीकैप फंड्स – 32,749 यूनिट – मार्केट वैल्यू 14,79,989
- Axis Forced Fund – 28727 यूनिट्स – मार्केट वैल्यु 13,12,886
- निप्पॉन इंडिया हाइब्रिड की – 15,032 यूनिट्स
- यंग इंडिया – 1900 इक्विटी शेयर (प्रति शेयर मूल्य 100 रुपये)
- मारुति इंटरनेशनल के 10 शेयर (10 रुपये प्रति शेयर मूल्य)
सोनिया गाँधी ने बांड में भी किया है निवेश
- हुडको के बॉन्ड में – 4,99,000 रुपये का निवेश
- NHAI के बॉन्ड में – 10 लाख रुपये का निवेश
- REC के बॉन्ड में – 10,15,000 रुपये का निवेश
- IRFC के बॉन्ड में – 10,00,000 रुपये का निवेश
- PFC के बॉन्ड में – 1,39,000 रुपये का निवेश
यह पढ़ें : SIP+SWP नियम अपनाएं, ठाठ से बीतेगा बुढ़ापा
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
वेबसाइट के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.