Small Cap Mutual Fund : 10,000 रुपये की SIP से 10 साल में निवेश हुए लखपति

You are currently viewing Small Cap Mutual Fund : 10,000 रुपये की SIP से 10 साल में निवेश हुए लखपति

जैसा की हमने हर बार बताया है अगर आप शेयर बाजार में डायरेक्ट निवेश से डरते हैं या बाजार निवेश की इक्षा रखते हैं परन्तु बाजार की अधिक जानकारी ना होने के कारण इससे दुरी बना रहे हैं, तो ऐसे में म्यूचुअल फंड निवेश का सहारा लें.

सेबी नियमों के अनुसार अपने फंड का अलग-अलग श्रेणी में बटा होना, जोखिम पहचानने और अपने जोखिम क्षमता के अनुसार निवेश करने को आसान बनाता है. निवेश अपनी जोखिम क्षमता और लक्ष्य के अनुसार – इक्विटी फंड, डेट फंड, हाइब्रिड फंड का चुनाव कर सकता है जिसमे उसको – लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप, मल्टी कैप, फ्लेक्सी कैप, सेक्टोरल फंड, ETF, इंडेक्स फंड आदि का ऑप्शन मिलता है.

म्यूचुअल फंड की खासियत ही यही है की इसे हर तरह की जरुरत और जोखिम क्षमता के अनुसार डिजाइन किया गया है, अगर आप अधिक जोखिम उठा सकते हैं तो स्मॉल कैप फंड का चुनाव करें 7 साल या उससे अधिक समय के लिए यह फंड फायदेमंद हो सकते हैं.

यहाँ 3 स्मॉल कैप फंड के बारे में बताया गया है, जिन्होंने पिछले 10 साल की अवधि में कमाल का रिटर्न दिया है –

Nippon India Small Cap Fund

  • यह स्मॉल कैप फंड की सबसे बड़ी योजना है जिसका प्रबंधन साइज लगभग 51,566 करोड़ रुपया है.
  • इस योजना में कम से कम 5000 रुपये से निवेश कर सकते हैं
  • एसआईपी निवेश के लिए मिनिमम राशि 100 रुपया है
  • इस योजना में 10 सालों तक 10 हजार रुपये की एसआईपी से निवेशकों को 53.66 लाख रुपये मिला

SBI Small Cap Fund

  • एसबीआई स्मॉल कैप फंड लगभग 28,375 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है
  • इस योजना में कम से कम 5000 रुपये से निवेश शुरु कर सकते हैं
  • मिनिमम एसआईपी राशि 500 रुपये है
  • इस योजना में 10 सालों तक 10 हजार रुपये की एसआईपी से 44.7 लाख रुपया तैयार हुआ

HSBC Small Cap Fund

  • इस योजना का एसेट अंडर मैनेजमनेट लगभग 14,787 करोड़ रुपया है
  • इस योजना में कम से कम 5000 रुपये से निवेश कर सकते हैं
  • एसआईपी निवेश की मिनिमम राशि 1000 रुपया है
  • इस फंड में 10 हजार की मासिक एसआईपी 10 साल में 43.96 लाख रुपया बन गया

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply