SIP निवेशक इन गलतियों में बचें, तैयार होगा बड़ा से बड़ा फंड

You are currently viewing SIP निवेशक इन गलतियों में बचें, तैयार होगा बड़ा से बड़ा फंड

SIP निवेश इस तरह से डिजाइन है कि यह निवेशकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करता है. चूंकि इसे खास युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस वर्ग के लोग लम्बे समय तक निवेश करके बड़ा से बड़ा फंड जुटा सकते हैं. सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) निवेश का बेस्ट तरीका है. जो लम्बी अवधि में कम्पाउंडिंग का लाभ देता है. खास बात यह है की आप अपनी मनचाही राशि से एसआईपी की शुरुवात कर सकते हैं.

वर्तमान समय में धीरे-धीरे ही सहीं परन्तु एसआईपी निवेश का आंकड़ा बढ़ रहा है, यह निवेश का सुरक्षित तरीका है जो मार्केट लिंक्ड होने के कारण बढ़िया रिटर्न दे सकता है. हालाँकि इसमें निवेश संबंधित जोखिम भी शामिल है. अगर आप एसआईपी निवेश के संबंध में विचार कर रहे हैं तो उससे पहले कुछ बातें का ध्यान अवश्य रखें.

एसआईपी क्या है?

एसआईपी पैसे बचत करने व निवेश करने का एक तरीका है, एसआईपी की मदद से आप अपने पसंद के म्यूचुअल फंड में पसंद की राशि के साथ निवेश करना शुरु कर सकते हैं. एसआईपी निवेश के लिए किसी बड़े फंड की आवश्यकता नहीं होती, आप अपने मंथली सैलरी में से एक निश्चित राशि हर महीने निवेश कर सकते हैं.

यह आपके बैंक खाते से लिंक्ड होती है जिस तिथि में निवेशक के लिए आप चुनते हैं, उस तिथि में आपकी मनचाही राशि काट ली जाती है और म्यूचुअल फंड कंपनी को पहुंच जाती है. 500 रुपये मंथली एसआईपी से भी लम्बे समय में लाखों करोड़ों बना सकते हैं.

किसलिए बचत कर रहे हैं और क्यों निवेश करना चाहते हैं –

म्यूचुअल फंड निवेश का असली मजा तभी है जब आप अपने लिए एक टारगेट सेट करते हैं, घर खरीदना, शिक्षा, बच्चों की शादी, रिटायरमेंट आदि, सबसे पहले योजना बनायें, उसके आधार पर निवेश के लिए सहीं फंड का चुनाव करें.

समय लें और रिसर्च करें –

ज्यादातर निवेशक बिना रिसर्च किये निवेश शुरु कर देते हैं, जबकि निवेश से पहले अच्छी तरीके से रिसर्च की आवश्यकता है. जैसे फंड का पिछला प्रदर्शन, फंड मैनेजर और अनुभव, एक्सपर्ट की सलाह, निवेश खर्च व एक्सपेंस रेशियों, बहुत कम निवेशक ही अपने वित्तीय लक्ष्य तक पहुंच पाते हैं, इसलिए सबसे प्लानिंग करें फिर निवेश करें.

यह पढ़ें : SIP के जुड़े 4 नियम होंगें लागु, जानिए एसआईपी पे कितना होगा असर

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply