आदित्य बिरला म्यूचुअल फंड हॉउस की स्कीम आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड (Aditya Birla Sun Life Digital India Fund) ने अपने 23 साल पुरे कर लिए हैं। इस स्कीम की स्थापना 15 जनवरी सन 2000 में हुई थी, अपनी स्थापना तिथि से अब तक इस फंड ने 17% CAGR का रिटर्न दिया है।
म्यूचुअल फंड हॉउस के अनुसार इतने लम्बे समय से इतने अच्छे रिटर्न का मतलब यह है अगर किसी निवेशक ने फंड स्थापना के समय से 10 हजार रुपये की मंथली SIP की होती, तो वर्तमान में उस फंड की वैल्यू 3 करोड़ रुपये से भी अधिक होती। वहीँ अगर इस स्कीम में 1 लाख रुपये की एकमुश्त निवेश की गयी होती तो उस निवेश की वर्तमान वैल्यू 15 लाख रुपये हो जाती।
एकमुश्त निवेश पर मिला 12.2% CAGR
वहीँ आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड ने शुरुवात से अब तक एकमुश्त निवेश पर 12.2% CAGR का रिटर्न दिया है। आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड के मैनेजर का कहना है की इस स्कीम को अलग-अलग तरह की मार्केट कैप वाली कंपनियों में निवेश के उद्देश्य से लांच किया गया था। जिसमे ब्लू चिप स्टॉक से लेकर टेक स्टार्टअप शेयर शामिल थे जो पोर्टफोलियो को डायवर्सिफिकेशन प्रदान करते थे।
डिजिटल इंडिया फंड – कमाल का प्रदर्शन
निवेशकों को आईटी, मीडिया, टेलीकॉम और एंटरटेनमेंट सेक्टर के बढ़ते ग्रोथ का भरपूर फायदा होगा, वेल्थ क्रिएशन की चर्चा करते हुए आदित्य बिरला सन लाइफ के प्रबंधक निदेशक और CEO ए बालासुब्रमण्यम का कहना है की 2 दशकों के आंकड़े बताते हैं कि डिजिटल इण्डिया फंड ने लगातार बेंचमार्क और सेक्टर के अन्य फंडों से बेहतर परफॉर्म किया है। टेक सेक्टर के बढ़ते हुए ग्रोथ को फंड पूरी तरह भुनाने के लिए तैयार है।
यह पढ़ें : तगड़ी कमाई के लिए Small Cap Fund, 500 रुपये से शुरु कर सकते हैं निवेश
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |