तिमाही नतीजे जारी करने के इस सीजन में एक और स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनी च्वाइस इंटरनेशनल (Choice International) ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश कर दिए है। बीते साल के मुकाबले इस बार कंपनी के मुनाफे में 189 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है जबकि आय में भी 115 फीसदी का इजाफा हुआ है।
इन सबके साथ कंपनी की तरफ से Bonus Share का भी ऐलान निवेशकों के लिए किया गया है। कंपनी द्वारा अपने नतीजे 15 जनवरी 2024 को शेयर बाजार बंद होने के बाद जारी किए गए थे। यदि आपने भी इस कंपनी में दांव लगाया है तो आपको भी मुनाफा मिल सकता है। फिलहाल 16 जनवरी 2024 के दोपहर 12 बजे तक कंपनी के शेयर 552.25 रुपए के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं।
तिमाही आंकड़ों की समीक्षा
कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा तीसरी तिमाही में 13.9 करोड़ रुपये से बढ़ते हुए 40.2 करोड़ रुपए पर आ गया है। जबकि कंसोलिडेटेड आय 96.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 207 करोड़ हो गया है। इसके साथ कंपनी के खर्चों में भी भारी उछाल आया है। कंपनी के कुल खर्चे तीसरी तिमाही के दौरान 80 करोड़ रुपये से बढ़कर 153.57 हो गया है जिसका अर्थ है कि खर्चे 92% की रफ्तार से बढ़े है।
बोनस शेयर का ऐलान
अपने तिमाही नतीजे जारी के साथ अपने योग्य निवेशकों के लिए कंपनी ने बोनस शेयर का ऐलान भी किया है। इस घोषणा के अनुसार कंपनी द्वारा 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिए जायेंगे। हालांकि बोनस शेयर के लिए अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नही किया गया है लेकिन कंपनी ने जानकारी दी है कि बोर्ड की मंजूरी के 2 महीने के भीतर बोनस शेयर जारी कर दिए जाएंगे और रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी जल्द होगा।
कंपनी का कारोबार
एक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन होने के नाते इक्विटी ब्रोकिंग, कैपिटल एडवाइजरी, वैल्थ मैनेजमेंट, इंश्योरेंस, लोन से जुड़ी सेवाएं कंपनी द्वारा प्रदान की जाती है। ब्रोकिंग सर्विस के द्वारा ही कंपनी सबसे अधिक रेवेन्यू जेनरेट करती है जो कुल रेवेन्यू का आधे से भी ज्यादा हिस्सा होता है। इसके साथ एडवाइजरी सर्विस के द्वारा भी कंपनी काफी अच्छा आय प्राप्त करती है।
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |