Dividend Stock : आयरन एंड स्टील कंपनी Shivalik Bimetal और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट कंपनी Centum Electronics, इन दोनों की तरफ से आज यानी की बुधवार 7 फरवरी 2024 की शाम को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे जारी किए गए है। तिमाही आंकड़े जारी करने के साथ इन दोनों कंपनियों ने अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देने का ऐलान किया है। यदि आपके द्वारा भी इस कंपनी में दांव लगाया गया है तो आपको यह खबर जरूर पढ़ना चाहिए।
Shivalik Bimetal
पिछले साल समान तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 16.65 करोड़ रुपए था जो इस तिमाही बढ़कर 16.96 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि कंपनी का सितंबर तिमाही का मुनाफा 20.34 करोड़ रुपए था। इसके साथ कारोबार के द्वारा होने वाली आय में भी वृद्धि हुई है जो की 118.39 करोड़ से बढ़ते हुए 126.21 करोड़ रुपए तक जा चुके है। इसके साथ कंपनी के द्वारा 0.7 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया गया है जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 फरवरी 2024 तय की गई है।
Centum Electronics
इस कंपनी की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि कंपनी द्वारा 3 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड निवेशकों को दिया जायेगा। डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 20 फरवरी 2024 तय किया है। जबकि डिविडेंड की राशि का भुगतान कंपनी द्वारा तारीख 7 मार्च तक निवेशकों के खाते में कर दिया जायेगा।
यह पढ़ें : ₹7 का शेयर पहुंचा ₹77 के पार, 99% टूटने के बाद 1000% उछला शेयर, इस दिग्गज निवेशक ने भी लगाया दांव
वही अगर हम कंपनी के तिमाही आंकड़े की बात करें तो इस तिमाही कंपनी को 10.8 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। देखा जाए तो बीते साल घाटे में चल रही यह कंपनी इस साल मुनाफे में आई है। जबकि कंपनी की कारोबार से होने वाली आय भी 102.4 करोड़ रुपए से बढ़ते हुए 176.1 करोड़ रुपए हो चुकी है।
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद