उम्मीद है आप एसआईपी के बारे में जान चुके होंगें, म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए यह एक सरल व सुरक्षित तरीका है, जिसमे हर महीने आप अपनी मनचाही राशि से निवेश शुरु कर सकते हैं, इसमें निवेश के लिए किसी बड़ी रकम की आवश्यकता नहीं होती, मिनिमम एसआईपी (SIP) निवेश राशि की बात करें तो 100 रुपये, 500 रुपये से की जा सकती है.
इसके अलावा एसआईपी में खास है कम्पाउंडिंग इंट्रेस्ट, एसआईपी निवेश में आपको कम्पाउंडिंग का तगड़ा मुनाफा देखने को मिलता है, लगातार निवेश से आप ब्याज पर भी ब्याज कमाते हैं, अगर आप कम्पाउंडिंग की ताकत को देखना चाहते हैं तो 20 से 25 साल पुरानी म्यूचुअल फंड योजनाओं के रिटर्न चार्ट पर नजर डाल सकते हैं आपको आश्चर्जनक रिटर्न देखने को मिलेगा.
Nippon India Growth Fund
- मासिक एसआईपी : 2,000 रुपये
- सालाना रिटर्न : 23.25 फीसदी
- अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
- 25 साल में कुल निवेश : 7 लाख
- 25 साल में निवेश की कुल वैल्यू : 4,00,25,861 रुपया (लगभग 4 करोड़)
Franklin India Prima Fund
- मासिक एसआईपी : 2,000 रुपये
- सालाना रिटर्न : 21.79 फीसदी
- अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
- 25 साल में कुल निवेश : 7 लाख
- 25 साल में निवेश की कुल वैल्यू : 3,06,46,980 रुपया (लगभग 3 करोड़)
SIP Return : इस म्यूचुअल फंड योजना ने कमाल कर दिया, 2500 रुपये की SIP से बना करीब 7 करोड़
HDFC Flexi Cap Fund
- मासिक एसआईपी : 2,000 रुपये
- सालाना रिटर्न : 20.86 फीसदी
- अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
- 25 साल में कुल निवेश : 7 लाख
- 25 साल में निवेश की कुल वैल्यू : 2,58,31,462 रुपया (लगभग 2.58 करोड़)
Tata Midcap Growth Fund
- मासिक एसआईपी : 2,000 रुपये
- सालाना रिटर्न : 20.18 फीसदी
- अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
- 25 साल में कुल निवेश : 7 लाख
- 25 साल में निवेश की कुल वैल्यू : 2,27,83,182 रुपया (लगभग 2.27 करोड़)
DSP Flexi Cap Fund
- मासिक एसआईपी : 2,000 रुपये
- सालाना रिटर्न : 18.51 फीसदी
- अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
- 25 साल में कुल निवेश : 7 लाख
- 25 साल में निवेश की कुल वैल्यू : 1,67,57,460 रुपया (लगभग 1.67 करोड़)
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.