स्टॉक मार्केट पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है, हालांकि यह अत्यधिक जोखिमभरा है, आप ऐसे शेयरों में अपना पैसा लगाओ जिनमे आगे चलकर आपको फायदा मिल सके यानी की उस कंपनी के कारोबार में ग्रोथ हो तो आपको उससे मुनाफा मिले, साथ ही अगर आपको कर्ज मुक्त कंपनी मिल जाए जिसके शेयरों में तेजी की उम्मीद हो तो मौका हाथ से जाने बिलकुल भी नहीं जाने देना चाहिए क्योंकि ऐसे अवसर बार-बार नही मिलते है.
इसके अलावा कमाई के दृष्टिकोण से पेनी स्टॉक्स भी अच्छे माने जाते है हालांकि इनमें जोखिम पाया जाता है. आज के इस लेख में भी हम कुछ ऐसे डेट फ्री पेनी स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे है जिनके लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा था और आने वाले समय में भी इन शेयरों में तेजी की उम्मीद की जा रही है. लेकिन यह हमारी सलाह नहीं है. आप इनमे निवेश करने से पहले स्वयं मार्केट रिसर्च जरूर करें.
यह पढ़ें : इस EV फाइनेंस कंपनी ने किया वारंट जारी, शेयरों में आई तेजी
Adinath Exim Resources
अभी इसके शेयर 23.74 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहे है. आज इस शेयर में 5 फीसदी की तेजी आई है. इस कंपनी का मार्केट भी 9 करोड़ रुपए से अधिक है. बीते 1 साल में इसके शेयरों में 31 फीसदी से अधिक उछाल आया है जबकि 41.5 इसकी बुक वैल्यू है.
Titan Securities
इस कंपनी के शेयर भी अभी के समय में मार्केट में उछाल के साथ 24.94 पर ट्रेड हो रहे हैं. लगभग 62 करोड़ रुपए से अधिक मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में 25 फीसदी का रिटर्न दिया है, वही इसकी बुक वैल्यू अभी 34.1 है.
Acme Resources
इसका CMP अभी 36.60 रुपए है, इसके शेयर आज 3.62 फीसदी ऊपर चढ़े है. जबकि 1 साल में 90 फीसदी की तेजी शेयरों में आई है. वही कंपनी का मार्केट कैप 94 करोड़ रुपए से ज्यादा है, साथ ही बुक वैल्यू 49.4 है.
Sita Enterprises
10 करोड़ रुपए से अधिक मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयरों की वर्तमान कीमत 40.68 रुपए है, आज तो इसके शेयरों में 5 फीसदी की जबरदस्त तेजी आई है. वही एक साल में 126 फीसदी का जोरदार रिटर्न इसने दिया है, बुक वैल्यू की बात की जाए तो यह 44.4 है.
Ashirwad Steels & Industries
इस शेयर में आज 5 फीसदी की तूफानी तेजी देखने को मिल रही है जिसके चलते इसका भाव 48.36 रुपए पर आ गया है, इसके साथ बीते 1 सालों में 119 फीसदी की तेजी इसने दिखाई है, जबकि इसका मार्केट कैप 60 करोड़ रुपए से अधिक और बुक वैल्यू 63.5 है.
यह पढ़ें : Stock Split से रॉकेट बनेंगे इस कंपनी के शेयर, पहले ही दे चुका है 200% से अधिक का धांसू रिटर्न
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |