शेयर बाजार में निवेशक कभी-कभी एक ही झटके में मोटा मुनाफा बुक कर लेते हैं और कभी-कभी मुनाफे के लिए काफी लम्बा इंतेज़ार करना पड़ता है. अगर आप जोखिम उठाने के लिए तैयार है और शुरुवाती दौर में अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो NFO में निवेश कर सकते हैं. यह IPO के सामान है. म्यूचुअल फंड कम्पनियाँ शुरुवात में पैसे जुटाने के लिए NFO लाती हैं, चूँकि ये शुरुवात में नए होते हैं इसलिए सस्ते दाम पर उपलब्ध होते हैं. कम्पनियाँ अपनी नई स्कीम में पैसे लगाने के लिए निवेशकों को आमंत्रित करती हैं.
NFO के फायदे
- एनएफओ निवेश के जरिये शुरुवात में ही फंड के रणनीति का हिस्सा बन सकते हैं
- चूँकि शुरुवात में NFO निवेश की कीमत कम होती है, आप अधिक संख्या में यूनिट खरीद सकते हैं और कीमत बढ़ने पर बेचकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.
- नए अनुभवी फंड मैनेजर के देख-रेख में निवेश ग्रोथ की संभावना
NFO के नुकसान
- NFO बिल्कुल नए होने के वजह से उनका पिछला रिकार्ड नहीं होता, नतीजतन फंड भविष्य में कैसा प्रदर्शन करेगा इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.
- एनएफओ का बाजार प्रदर्शन कैसा होगा, क्या रिस्पॉस मिलेगा यह कहा नहीं जा सकता.
- फंड जबतक लिस्ट नहीं हो जाता, स्टॉक एक्सचेंज पर कारोबार नहीं कर सकता.
जरुरी है रिसर्च
NFO में निवेश करने के कई फायदे हैं यह पोर्टफोलियो में डायवर्शिफिकेशन के लिए सहायक है परन्तु हालाँकि एनएफओ निवेश से पहले रिसर्च जरुरी है, अपने वित्तीय लक्ष्यों, जोखिम क्षमता, निवेश अवधि आदि का आंकलन करें, किसी वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें फिर निवेश नतीजे पर पहुचें.
मार्केट उतार-चढाव का असर
एसेट मैनेजमेंट कंपनी जब NFO लाती है वह एनएफओ के जरिये जुटाए गए पैसे को इक्विटी मार्केट, बांड, डेट आदि में निवेश करती है, इसलिए एनएफओ पर बाजार उतार-चढाव का असर पड़ता है. निवेश के ऊपर मिलने वाले रिटर्न के माध्यम से म्यूचुअल फंड कम्पनियाँ लाभ कमाती है जिससे फंड के यूनिट्स महगे होते हैं. इस मुनाफे में से कंपनी कुछ हिस्सा काटकर जैसे AMC चार्ज, फंड मैनेजर की फ़ीस (जिसे एक्सपेंस रेसियों कहा जाता है) निवेशकों को मुनाफा देती है.
यह पढ़ें : इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 10 हजार रुपये की एसआईपी को 13 करोड़ से भी अधिक बनाया
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
वेबसाइट के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.