मिड कैप म्यूचुअल फंड सामान्य जोखिम पर बेहतर रिटर्न के लिए जाने जाते हैं, यहाँ 1 साल के रिटर्न डाटा के अनुसार टॉप मिड कैप फंड्स को दर्शाया गया है, इन फंड्स ने बीते एक साल में 50 फीसदी से भी ऊपर का रिटर्न दिया है.
क्वांट मिड कैप फंड
क्वांट मिडकैप फंड को 23 साल से ऊपर हो चुके हैं, फंड की स्थापना सन 2001 में हुई थी, अपने स्थापना के बाद से अब-तक फंड ने 19 फीसदी सालाना का रिटर्न दिया है, वहीँ एक साल की अवधि में रिटर्न देखें तो 63 फीसदी का जोरदार रिटर्न इस फंड से मिला है.
चूँकि फंड का मुख्य फोकस मिडकैप शेयरों में निवेश है यह कम से कम 65% हिस्सा मिड कैप शेयरों में निवेश करता है, बांकी 35% हिस्सा अन्य कैटेगरी में निवेश करता है. क्वांट मिड कैप फंड को Nifty Mid Cap Fund को 150 TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है.
महिंद्रा मनुलाइफ मिड कैप फंड
महिंद्रा मनुलाइफ मिड कैप फंड की स्थापना साल 2018 में हुई थी, तब से लेकर अब तक यह फंड हर साल 20 फीसदी का रिटर्न देते आया है. अगर 1 साल की अवधि में फंड का रिटर्न देखें तो 61% का रहा है.
आईटीआई मिड कैप फंड
इस स्कीम की स्थापना मार्च 2021 में हुई थी तब से लेकर अब तक 23% का रिटर्न यह स्कीम देता आया है, 1 साल की अवधि में स्कीम ने 61 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. स्कीम का बेंचमार्क Nifty Midcap 150 TRI है.
जेएम फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड
इस म्यूचुअल फंड की स्थापना साल 2022 में हुई थी फंड ने स्थापना के बाद से 42 फीसदी का रिटर्न दिया है, एक साल की अवधि में 57.45 फीसदी का जोरदार रिटर्न फंड ने दिया है.
यह पढ़ें : 20 हजार की सैलरी पर बनेगा 1 करोड़, पैसा बनाएगा पैसा
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.