Mutual Fund : टैक्स सेविंग के साथ 30 से 33 फीसदी का तगड़ा रिटर्न

You are currently viewing Mutual Fund : टैक्स सेविंग के साथ 30 से 33 फीसदी का तगड़ा रिटर्न

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) फंड में निवेश कर सालाना आधार पर 1.5 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन प्राप्त किया जा सकता है. ELSS फंड 3 साल के लॉकइन पीरियड वाले होते हैं, इन स्कीमों में SIP के जरिये या एकमुश्त तरीके से निवेश किया जा सकता है. ईएलएलएस टैक्स सेविंग फंड वेल्थ क्रिएशन के साथ-साथ बेहतर रिटर्न का अच्छा तरीका है. Top ELSS Fund में SIP Return 30 से 34 फीसदी तक रहा है.

SBI Long Term Equity Fund

  • एसबीआई की इस स्कीम ने 3 साल में 34.42 फीसदी का SIP रिटर्न दिया है
  • इस स्कीम ने 10 हजार की मासिक को 3 साल में 5.88 लाख रुपया बना दिया
  • स्कीम में मिनिमम एसआईपी निवेश 500 रुपये है.

Quant ELSS Tax Saver Fund

  • 3 साल का सालाना औसत SIP रिटर्न 33.75 फीसदी है
  • इस स्कीम में निवेशित 10 हजार रुपये की वैल्यू 3 साल में 5.82 लाख रुपये हो गयी
  • इस स्कीम में मिनिमम 500 रुपये से SIP निवेश कर सकते हैं.

Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund

  • फंड ने बीते 3 साल में सालाना औसत 30.7 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया है
  • 10 हजार मंथली निवेश की वैल्यू 3 साल में 5.59 लाख रुपया हो गयी
  • इस स्कीम में कम से कम 500 रुपये से एसआईपी निवेश शुरु कर सकते हैं.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

ELSS फंड टैक्स सेविंग के साथ-साथ बेहतर रिटर्न का फायदा देते हैं, इस डबल बेनिफिट की वजह से नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए यह एक पसंदीदा फंड है. चूँकि फंड का ज्यादातर निवेश इक्विटी में होता है, इससे बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सकता है यह इनकम टैक्स सेक्शन 80’C के तहत 1.50 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन का लाभ देता है.

ELSS फंड में 3 साल का लॉक इन पीरियड होता है, इस स्कीम में एसआईपी के जरिये निवेश किया जा सकता है, अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड इन इण्डिया के डाटा के अनुसार ELSS फंड में जनवरी माह 532.89 करोड़ का इनफ्लो दर्ज हुआ.

यह पढ़ें : निवेश : सुकन्या समृद्धि योजना या करें एसआईपी, ये रहा रिटर्न गणित

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply