आप जानते हैं कि शेयर बाजार आपको बहुत कम समय में अमीर बना सकता है, परन्तु यह बहुत जोखिम भरा है, शेयर बाजार से पैसे बनाना हर किसी की बात नहीं।
वहीं दूसरी तरफ म्यूचुअल फंड में निवेश कर आप शेयर बाजार से पैसे बना सकते हैं, भले ही आपको बाजार की कोई जानकारी ना हो, म्यूचुअल फंड में निवेश करने के 2 तरीके हैं – एकमुश्त निवेश और एसआईपी
अगर आप एक सैलरी पर्सन हैं और प्रति माह इनकम करते हैं तो SIP के जरिये निवेश कर सकते हैं, इसके जरिये आप रेगुलर स्मॉल सेविंग पर भी बड़ी रकम बना सकते हैं.
SIP का मतलब होता है सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, एसआईपी के लिए आप जित्तनी भी राशि का चुनाव करते हैं, एक निश्चित तिथि चुन कर उस दिन आपके बैंक खाते से उतनी राशि डेबिट कर लिया जाता है और यह राशि आपके द्वारा चुने गए म्यूचुअल फंड हॉउस को पहुंच जाती है.
10 साल में 50 लाख तैयार करने के लिए हम जिस फार्मूले की बात कर रहे हैं वह है 15x10x10 फार्मूला, इस फार्मूले के तहत 15 हजार रुपये की एसआईपी, 10% एनुअल स्टेप अप के साथ, अगले 10 साल तक करनी होगी.
म्यूचुअल फंड एसआईपी का रिटर्न लम्बी निवेश अवधि में कम से कम 12 फीसदी तक आंका जाता है, ऐसे में 10 सालों तक 10 फीसदी एनुअल स्टेप अप और 15 हजार की एसआईपी कर आप 50,61,489 रुपये जुटा लेंगें.
आज की तारीख में निवेश के लिए एसआईपी बेस्ट तरीका है, जहाँ आप 100, 500 रुपये से निवेश की शुरुवात कर सकते हैं, मार्केट लिंक्ड होने के कारण यह जोखिम भरा है, परन्तु अलग-अलग तरह के फंड ऑप्शन इसे आसान बनाते हैं, आप अपने जोखिम क्षमता और निवेश लक्ष्य के अनुसार फंड चुन सकते हैं.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.