1 साल में मिला 60 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न, 23 म्यूचुअल फंड योजनाओं ने किया मालामाल

You are currently viewing 1 साल में मिला 60 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न, 23 म्यूचुअल फंड योजनाओं ने किया मालामाल

लगभग 249 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं ने बाजार में अपने 1 साल पुरे कर लिए हैं, जिसमे से 23 स्कीमें ऐसी रही है, जिसने बीते 1 साल की अवधि में 60 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है.

सबसे अधिक रिटर्न के मामले में क्वांट के 2 योजनाएं सबसे आगे है, क्वांट वैल्यू फंड ने 1 साल के दौरान 75.85 फीसदी का रिटर्न दिया, वहीं क्वांट मिड कैप फंड ने 1 साल के दौरान 74.72 फीसदी का रिटर्न दिया.

म्‍यूचुअल फंड 1 साल का रिटर्न
Quant Value Fund75.85%
Quant Mid Cap Fund74.72%
ITI Mid Cap Fund72.53%
Bandhan Small Cap Fund71.45%
JM Midcap Fund70.00%
Quant Large & Mid Cap Fund68.10%
Bank of India Flexi Cap Fund67.21%
ITI Small Cap Fund67.02%
Quant Small Cap Fund66.42%
Mahindra Manulife Small Cap Fund66.04%
Invesco India Focused Fund65.02%
JM Flexicap Fund64.40%
JM Value Fund64.23%
HSBC Midcap Fund64.21%
ICICI Pru Midcap Fund62.74%
Mahindra Manulife Mid Cap Fund62.48%
Quant Flexi Cap Fund61.57%
HSBC Value Fund61.20%
Nippon India Growth Fund61.07%
Kotak Multicap Fund60.98%
Franklin India Smaller Cos Fund60.98%
Motilal Oswal Midcap Fund60.89%
HSBC Multi Cap Fund60.79%

अन्य योजनाओं का प्रदर्शन

बाकी 226 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं ने बीते 1 साल में 18.86 और 59.90 फीसदी का रिटर्न दिया है.

एचडीएफसी मिड कैप फंड जोकि प्रबंधन के आधार पर सबसे बड़ा मिडकैप फंड है इसने 1 साल के दौरान 55.10 फीसदी का रिटर्न दिया है.

संपत्ति प्रबंधन के आधार पर सबसे बड़े ELSS टैक्स सेविंग स्कीम एक्सिस ELSS टैक्स सेवर फंड ने बीते 1 साल में 29.48 फीसदी का रिटर्न दिया है.

संपत्ति प्रबंधन के अनुसार सबसे बड़े फ्लेक्सी कैप फंड पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड ने 36.83 फीसदी का रिटर्न दिया है.

बताये गए रिटर्न आंकड़ों में लगभग सभी फंड्स जैसे – लार्ज कैप, फ्लेक्सी कैप, मिड कैप, लार्ज एंड मिड कैप, स्मॉल कैप, फोकस्ड फंड, ईएलएसएस, मल्टी कैप, वैल्यू और कॉन्ट्रा फंड शामिल है.

यह कोई निवेश सलाह नहीं है, आर्टिकल के माध्यम से 1 साल में 60 फीसदी से अधिक रिटर्न वाले म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में बताया गया है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply