यदि आपके पास एक करोड़ रुपये से कम है तो आप केवल लखपति कहलाएंगें और आज के दौर में लखपति अमीर नहीं बल्कि मिडिल क्लास होते हैं. यदि आपके पास 1 करोड़ रुपये है और आप इसे 5 साल के लिए निवेश कर सालाना 15% रिटर्न प्राप्त करते हैं तो 5 साल बाद 2 करोड़ रुपया हो जायेगा.
वहीँ अगर आप 2 करोड़ रुपये के निवेश को अगले 5 साल तक और जारी रखते हैं तो यह 4 करोड़ रुपया हो जायेगा, मतलब यह की 10 सालों में आपका 1 करोड़ 4 करोड़ बन जायेगा, ऐसा सम्भव हो सका कम्पाउंडिंग के जादू के कारण, लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा यह है की एक मिडिल क्लास के पास निवेश करने के लिए 1 करोड़ रुपया कहाँ से आयेंगें.
इसका जवाब है 15*15*15 का फॉर्मूला, इस फार्मूले का उपयोग कर आप 15 सालों में 1 करोड़ रुपया प्राप्त कर सकते हैं. इस फार्मूले के अनुसार 15 सालों तक हर महीने 15 हजार रुपये की एसआईपी करनी होगी, इस एसआईपी पर सालाना 15 फीसदी का रिटर्न मिले तो 15 साल बाद आपके पास 1 करोड़ रुपया होंगें.
यह पढ़ें : SWP : म्यूचुअल फंड के इस तरीके से होगा रेगुलर इनकम
अपनी कमाई को सहीं से मैनेज करें
दुनिया भर के एक्सपर्ट काफी समय से कमाई मैनेजमेंट पर राय देते आये हैं, यह कोई नयी बात नहीं है. आपने सुना जरुर है परन्तु इन बातों पर गौर नहीं किया, दरअसल लोग अपनी कमाई को सहीं से मैनेज नहीं करते, नतीजतन निवेश और बचत का पूरा गणित गड़बड़ हो जाता है.
मान लेते हैं की आपकी मासिक इनकम 50 हजार रुपये है, सैलरी मिलने के बाद आप अपनी जरुरी खर्चों को अलग करते हैं. शौक पूरा करना, फिल्म, घूमना, शॉपिंग, रेस्टोरेंट आदि में खर्च करते हैं और आखिर में बचे हुए पैसे को निवेश करते हैं, यकीन मानिये यह तरीका बिल्कुल गलत है.
बचत का सहीं फार्मूला
अगर आप पैसे बनाने के प्रति सजग है तो सबसे पहले बजट मैनेजमेंट के गणित को बदलना होगा, आप हमेसा से (बचत = आय – खर्च) इस फार्मूले के हिसाब से चलते आये हैं, जबकि बजट मैनेजमनेट का (खर्च = आय – बचत) फार्मूला सहीं है. यानी अगर आप महीना 15 हजार रुपया निवेश करना चाहते हैं तो 50 हजार सैलरी मिलने के बाद 15 हजार निवेश कर दें, बांकी बचे 35 हजार से घर के खर्च मैनेज करें.
देखा जाए तो भविष्य के लिए सबसे पहले निवेश ही आवश्यक है, रही बात खर्चों को मैनेज करने की तो लाख रुपये भी कम पड़ जाता है और मैनेज किया जाए तो 10 हजार भी बहुत है. बचत और निवेश को प्राथमिकता दें, क्योंकि बचत और निवेश का अनुशाशन ना हो तो कितना भी कमा लें बचत नहीं कर पायेंगें.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.