निवेश का तरीका बीते कुछ सालों में काफी बदल चूका है. जिन्हे म्यूचुअल फंड निवेश का अनुभव है वे जानते हैं कि अगर सहीं तरीके से म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाए तो काफी बढ़िया रिटर्न कमाया जा सकता है. आज के इस लेख में हम फोकस्ड इक्विटी म्यूचुअल फंड के बारे में जानेंगें, इस कैटेगरी ने बीते 5 साल में काफी बढ़िया रिटर्न उत्पन्न किया है.
फोकस्ड फंड क्या है?
फोकस्ड फंड्स उन म्यूचुअल फंड को कहते हैं जो कुछ विशेष कैटेगरी तक अपना निवेश सिमित रखते हैं. इस प्रकार के म्यूचुअल फंड में अपने संपत्ति का कम से कम 65 फीसदी हिस्सा इक्विटी व इक्विटी से जुड़े उपक्रमों में निवेश करना होता है. यहाँ कुछ फोकस्ड फंड के बारे में बताया गया है जिनका रिटर्न बीते 5 साल की अवधि में 17 से 22 फीसदी तक रहा है.
क्वांट फोकस्ड फंड
इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल की अवधि में 22.06 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5 साल पहले किये गए 1 लाख रुपये का निवेश, वर्तमान वैल्यू 2.70 लाख रुपया हो गया.
360 वन फोकस्ड इक्विटी फंड
5 साल की अवधि में इस स्कीम ने 21.66 फीसदी का औसत रिटर्न दिया है. 5 साल पहले किसी निवेश ने 1 लाख रुपये इस स्कीम में लगाए होते तो उसकी वर्तमान वैल्यू 2.66 लाख रुपया हो गया होता.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फोकस्ड इक्विटी फंड
इस स्कीम ने 5 साल के दौरान औसत सालाना 19.59 फीसदी का रिटर्न दिया, इस दौरान फंड में निवेश 1 लाख रुपये की वैल्यू 2.44 लाख रुपया हो गया.
एचडीएफसी फोकस्ड 30 फंड
इस स्कीम ने 5 वर्षों में औसत 19.14 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5 वर्षो के दौरान 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यु 2.40 लाख रुपया हो गयी.
फ्रेंकलिन इण्डिया फोकस्ड इक्विटी फंड
इस योजना ने 5 साल की अवधि में 18.36 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वर्तमान वैल्यू 2.32 लाख रुपया हो गयी होगी.
यह पढ़ें :
- 2 सेक्टर म्यूचुअल फंड कैटेगरी, मिला 23 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न
- 10 साल मोदी जी का कार्यकाल और म्यूचुअल फंड का ग्रोथ, क्या आपको मिला लाभ
सुंदरम फोकस्ड फंड
सुंदरम फोकस्ड फंड ने 5 साल के दौरान औसत 17.89% का रिटर्न दिया है. इस स्कीम में किये गए 1 लाख रुपये का निवेश 5 साल के दौरान 2.27 लाख रुपये हो गए.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.