भू राजनैतिक तनाव के बावजूद सोने की कीमतों में उछाल जारी है, डिजिटल गोल्ड में निवेश कई तरह से फायदेमंद है जैसे की शुद्ध सोने में निवेश, कम पैसे के साथ निवेश आदि, जानकारी हो कि Gold Mutual Fund ने बीते 6 महीने में 20 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है.
कम समय में High Return के चलते सोना निवेश के नजरिये से बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन बन रहा है. चलिए जानते हैं कि गोल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश आपके लिए कितना फायदेमंद है.
गोल्ड ईटीएफ क्या होता है?
सोने को शेयरों की तरह खरीदने की सुविधा गोल्ड ईटीएफ कहलाता है. यह एक ओपन इंडेड फंड है जो नागरिकों को बिना डीमैट अकाउंट के भी निवेश करने की सुविधा देता है. जब इसे बेचा जाता है तो सोना नहीं मिलता बल्कि उस समय जो भी सोने की वेल्यु हो उसके बराबर राशि मिलती है.
गोल्ड म्यूचुअल फंड में गोल्ड बुलिन, गोल्ड माइनिंग स्टॉक, गोल्ड ईटीएफ के विविध पोर्टफोलियो में निवेश किया जा सकता है. कमाल की बात यह है कि SIP के माध्यम से 1,000 रुपये से भी कम पर गोल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश शुरु किया जा सकता है. आप किसी भी म्यूचुअल फंड हॉउस के जरिये उनके गोल्ड फंड स्कीम में निवेश शुरु कर सकते हैं.
रिस्क कम सुरक्षा अधिक
डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो के कारण इसमें रिस्क कम होता है, व निवेशक के पास निवेश के लिए कई सारे ऑप्शन भी होते हैं. डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड की तरह सुरक्षित होने के लिए परेशान होना नहीं पड़ता, बता दें कि एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च की गोल्ड आउटलुक रिपोर्ट के अनुसार भू राजनितिक तनाव में सोने की मांग में बढ़ोतरी हुई है, जोकि सोने की कीमतों को बनाये रखने में महत्वपूर्ण है.
इसके अलावा बढ़ते राजकोषीय घाटे पर चिंता के कारण सोने को उच्च स्तर पर समर्थन मिला है, इसके अलावा साल के आखिर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के अनुमान ने उछाल को और अधिक तेज कर दिया है.
दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों के बीच सोना खरीदने की मांग तेज हुई है. नतीजतन कल 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 73,333 रुपये के स्तर पर खुली, सोने की कीमत ने ऑल टाइम हाई 16 अप्रैल 2014 को तय किया था, उस दिन 10 ग्राम सोना 73,514 पर खुला था.
गोल्ड फंड | 6 माह रिटर्न | 1 साल रिटर्न | 5 साल रिटर्न |
---|---|---|---|
एसबीआई गोल्ड फंड | 22.01% | 20.16% | 17.20% |
एक्सिस गोल्ड फंड | 21.97% | 19.55% | 17.25% |
एचडीएफसी गोल्ड फंड | 22.08% | 19.65% | 16.97% |
निप्पॉन इण्डिया गोल्ड फंड | 21.81% | 19.87% | 16.85% |
कोटक गोल्ड फंड | 21.76% | 19.44% | 16.92% |
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.