Investment : प्रतिमाह मात्र 1500 रुपये का निवेश और 1 करोड़ रुपये से भी अधिक का कार्पस तैयार

You are currently viewing Investment : प्रतिमाह मात्र 1500 रुपये का निवेश और 1 करोड़ रुपये से भी अधिक का कार्पस तैयार

जैसे कि कहावत है रोम एक दिन में नहीं बना, एक-एक ईंट जोड़कर यह दीवार बनाया गया यानी इस शानदार ऐतिहासिक शहर का सफर एक छोटी सी ईंट से शुरु हुआ, लोग इन एक-एक ईंट की परतों को नजरअंदाज कर देते हैं और केवल विशाल संरचना पर ध्यान देते हैं जोकि बेशक आँखें चौंध जाने वाली प्रभावशाली होती है.

लोग निवेश के बारे में सुनते हैं, जानते हैं, वे बड़े पूंजीपति निवेशकों के बारे में बातें भी करते हैं, परन्तु इस तथ्य को नजरअंदाज कर जाते हैं की बड़ी पूंजी की यात्रा छोटे निवेश से ही शुरु हुआ है, इसलिए वे इस बात पर विश्वास करने में हिचकते हैं की प्रति दिन 50 रुपये व महीने के 1500 रुपये बचाकर 1 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि प्राप्त कर सकते हैं.

लम्बे समय तक निवेश से कम्पाउंडिंग का जादू चलता है और बड़ा से बड़ा कार्पस आसानी से तैयार हो जाता है.

प्रति दिन 50 रुपये की बचत 1 करोड़ रुपये तैयार कर सकती है

जैसे की हमने बताया निवेश यात्रा में कम्पाउंडिंग सबसे प्रमुख है, निवेश जितना लम्बा चलेगा कम्पाउंडिंग का फायदा उतना अधिक होगा, अगर आप बड़ा से बड़ा कार्पस तैयार करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द निवेश शुरु करें, निवेश जितनी जल्दी शुरु होगा, निवेश के लिए उतना ही अधिक वक्त मिलेगा.

यदि आप प्रतिदिन 50 रुपये बचाते हैं तो महीने के 1500 रुपये बचा लेंगें, वहीं 1 वर्ष में आपकी बचत 18,000 रुपये हो जाएगी.

रेगुलर निवेश और अच्छे रिटर्न के लिए म्यूचुअल फंड स्कीम में एसआईपी SIP करें, यह आपके खाते से निर्धारित तिथि पर काट ली जाती है और म्यूचुअल फंड AMC के पास पहुंच जाती है.

मान लीजिये आपका पैसा 14 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से बढ़ता है (20 वर्षों में बेंचमार्क निफ्टी 50 के प्रदर्शन के बराबर)

यदि आप 25 की उम्र में निवेश शुरु करते हैं तो 1 करोड़ बनाने के लिए कितना वक्त लगेगा यहाँ देखें –

Mutual Fund SIP

  • 10 वर्षों में आपका कुल निवेश 1,80,000 रुपया
  • मिलने वाला ब्याज 2,13,137 रुपया
  • कुल तैयार कार्पस 3,93,137 रुपया
  • 20 वर्षों में आपका कुल निवेश 3,60,000 रुपया
  • मिलने वाला ब्याज 16,14,519 रुपया
  • कुल तैयार कार्पस 19,74,519 रुपया
  • 30 वर्षों में आपका कुल निवेश 5,40,000 रुपया
  • मिलने वाला ब्याज 77,95,583 रुपया
  • कुल तैयार कार्पस 83,35,583 रुपया
  • 32 वर्षों में आपका कुल निवेश राशि 5,76,000 रुपया
  • मिलने वाला ब्याज 1,04,76,949 रुपये
  • कुल तैयार कार्पस 1,10,52,949 रुपया

आप देख पा रहे हैं की कम्पाउंडिंग के कारण आपका रिटर्न समय के साथ बढ़ता जा रहा है, जब बात आती है 32 सालों तक निवेश करने की तो आप इसे जल्दी शुरु करना फायदेमंद होगा, 1500 रुपये प्रतिमाह निवेश कोई बड़ी बात नहीं है, अगर आप 25 साल में निवेश शुरु करते हैं तो 57 साल की उम्र में महज 5,76,000 रुपये के निवेश पे 1 करोड़ रुपये से भी अधिक जुटा लेंगें.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

This Post Has 2 Comments

  1. Ganesh Shankar Puri

    Muze करना है

Leave a Reply