साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है और नए साल में लोग नई नई प्लानिंग करते है, कि उनको अपने जीवन में क्या हासिल करना और क्या शुरू करना है? ऐसे में कई सारे लोग ऐसे भी होंगे जिन्होंने Stock Market में पैसे लगाकर वहां से मुनाफा कमाने के बारे में Investment Planning की होगी, यदि आप भी Stock Market में अपने पैसे को इन्वेस्ट करके लाभ कमाना चाहते हो तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए.
आज के इस लेख में आपको एक ऐसे फार्मूले के बारे में बताने जा रहे है जिसके जरिए आप अच्छा मुनाफा शेयर बाजार से कमा सकते हो, यह फार्मूला 50:30:20 का है जिसमे आप मात्र 1 लाख रुपए लगाकर अपने निवेश के सफर को शुरू कर सकते हो, लेकिन इसमें भी लोगों को यह परेशानी आती है की आखिर किस तरह के स्टॉक्स में अपना लगाया जाए, चलिए फिर आपकी इस चिंता का हल इस लेख में बताते है.
यह पढ़ें : 2024 में Tata Steel और Coal India जैसे ये 4 Metal Stocks बनेंगे रॉकेट
1 लाख लगाकर इस तरीके से होगा मुनाफा
Stock Market में Invest करने के लिए यदि आपके पास 1 लाख रुपए मौजूद है लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है की इस पैसे को कैसे निवेश किया जाए क्योंकि आपके मन में यह डर भी है की आपका पैसा कही डूब न जाए तो इस परिस्थिति में आपको 50:30:20 के फार्मूले को अपनाना चाहिए, 2024 में स्टॉक मार्केट में 1 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करने के लिए 50:30:20 का फॉर्मूला आपके लिए कारगर है.
Stock Market में Invest करने के लिए यदि आपके पास 1 लाख रुपए मौजूद है लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है की इस पैसे को कैसे निवेश किया जाए क्योंकि आपके मन में यह डर भी है की आपका पैसा कही डूब न जाए तो इस परिस्थिति में आपको 50:30:20 के फार्मूले को अपनाना चाहिए, 2024 में स्टॉक मार्केट में 1 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करने के लिए 50:30:20 का फॉर्मूला आपके लिए कारगर है.
इस फार्मूले के अनुसार आपको 1 लाख की राशि में से 50 हजार रुपए लार्ज कैप शेयरों (Large Cap Share) में, 30 हजार रुपए मिडकैप शेयरों में (MidCap Share) और बचे हुए 20 हजार स्मॉल कैप स्टॉक्स (Small Cap Stocks) में इन्वेस्ट करना चाहिए, इससे आपके पोर्टफोलियो में विधितता यानी की डायवर्सिफिकेशन आयेगी, अतः पैसे डूबने का रिस्क कम हो जाएगा और हाई रिटर्न की संभावना बढ़ जायेगी.
युवक निवेशकों के लिए लाभकारी
अक्सर देखा जाए तो स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों की वैल्यूएशन सही नही लगती है और निवेशक भी इनमे पैसे लगाने से कतराते है. लेकिन स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले युवक निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में इन स्टॉक्स को शामिल जरूर करना चाहिए, खासकर 20–30 वर्ष के निवेशकों को 50:30:20 फार्मूले के अनुसार जरूर चलना चाहिए.
Nifty–100 का बढ़िया प्रदर्शन
निवेश का यह फार्मूला कोई तुक्का नही बल्कि आंकड़ों पर आधारित है. बीते 1 साल की बात की जाए तो Nifty PE के अंतर्गत अपने औसत मूल्यांकन से 35% प्रीमियम पर Nifty MidCap 100 इंडेक्स कारोबार कर रहा है. वही Nifty 50 के लिए यह आंकड़ा 20% कम है. अर्पित जैन के अनुसार लार्ज कैप के साथ स्मॉल और मिडकैप शेयरों में निवेश करना आपको हाई रिटर्न दे सकता है.
दरअसल अर्पित जैन अरिहंत कैपिटल मार्केट्स के ज्वाइंट एमडी है. वही देवेन मेहता का कहना है की 50:30:20 का यह फार्मूला 2023 में स्टॉक्स के प्रदर्शन से प्राप्त रिजल्ट के ऊपर आधारित है. देवेन मेहता च्वाइस ब्रोकिंग के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट है. बीते वर्ष मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने जबरदस्त रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है.
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |