High Return MF : 10 साल में धांसू रिटर्न वाले 5 म्यूचुअल फंड, 10 साल में बना 1 करोड़

You are currently viewing High Return MF : 10 साल में धांसू रिटर्न वाले 5 म्यूचुअल फंड, 10 साल में बना 1 करोड़

साल दर साल बाजार निवेश बढ़ता जा रहा है, इस बीच म्यूचुअल फंड निवेशकों की भागीदारी खूब बढ़ी है, खासकर सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेशक म्यूचुअल फंड में बढ़-चढ़कर पैसा लगा रहे हैं. निवेश के इस तरीके में हर महीने निवेश करने की सहूलियत मिलती है.

अगर 5 म्यूचुअल फंड योजना के बीते 10 साल का रिटर्न देखें तो 24% से 29% सालाना रहा है, मतलब कि इन फंड्स में 10 सालों के दौरान 20,000 रुपये की मासिक एसआईपी से करोड़ रुपये तैयार हुए. चलिए इन 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं के बारे में जानते हैं.

Quant Small Cap Fund

  • मासिक एसआईपी : 20,000 रुपये
  • निवेश समयावधि : 10 साल
  • सालाना रिटर्न : 29.06 फीसदी
  • 10 साल में कुल निवेश : 25 लाख रुपए
  • 10 साल बाद निवेश की कुल वैल्यू : 1,25,08,301रुपये
  • मिनिमम एकमुश्त निवेश राशि : 5,000 रुपये
  • मिनिमम एसआईपी निवेश राशि : 1,000 रुपये
  • कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट : 22,976 करोड़ रुपये (30 जून 2024 तक)

Nippon India Small Cap Fund

  • मासिक एसआईपी राशि : 20 हजार रुपये
  • निवेश समय अवधि : 10 साल
  • सालाना रिटर्न : 28.4 फीसदी
  • 10 साल में कुल निवेश : 25 लाख रुपया
  • 10 साल में निवेश की कुल वैल्यू : 1,20,57,370 रुपया
  • मिनिमम एकमुश्त निवेश : 5,000 रुपया
  • मिनिमम एसआईपी निवेश : 100 रुपया
  • कुल एसेट अंडर मैनेजमनेट : 56,469 करोड़ रुपया (30 जून 2024 तक)

HSBC Small Cap Fund

  • मासिक एसआईपी राशि : 20 हजार रुपये
  • निवेश समय अवधि : 10 साल
  • सालाना रिटर्न : 24.40 फीसदी
  • 10 साल में कुल निवेश : 25 लाख रुपया
  • 10 साल में निवेश की कुल वैल्यू : 95,56,573 रुपया
  • मिनिमम एकमुश्त निवेश : 5,000 रुपया
  • मिनिमम एसआईपी निवेश : 500 रुपया
  • कुल एसेट अंडर मैनेजमनेट : 16,397 करोड़ रुपया (30 जून 2024 तक)

SBI Small Cap Fund

  • मासिक एसआईपी राशि : 20 हजार रुपये
  • निवेश समय अवधि : 10 साल
  • सालाना रिटर्न : 24 फीसदी
  • 10 साल में कुल निवेश : 25 लाख रुपया
  • 10 साल में निवेश की कुल वैल्यू : 93,97,430 रुपया
  • मिनिमम एकमुश्त निवेश : 5,000 रुपया
  • मिनिमम एसआईपी निवेश : 500 रुपया
  • कुल एसेट अंडर मैनेजमनेट : 30,836 करोड़ रुपया (30 जून 2024 तक)

Motilal Oswal Midcap Fund

  • मासिक एसआईपी राशि : 20 हजार रुपये
  • निवेश समय अवधि : 10 साल
  • सालाना रिटर्न : 24 फीसदी
  • 10 साल में कुल निवेश : 25 लाख रुपया
  • 10 साल में निवेश की कुल वैल्यू : 94,04,779 रुपया
  • मिनिमम एकमुश्त निवेश : 500 रुपया
  • मिनिमम एसआईपी निवेश : 500 रुपया
  • कुल एसेट अंडर मैनेजमनेट : 12,628 करोड़ रुपया (30 जून 2024 तक)

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply