एक निवेशक की यही चाह होती है कि उसके निवेश किये गए पैसों पर जमकर रिटर्न मिले, अगर आप भी इस तरह की स्कीम ढूंढ रहे हैं तो म्यूचुअल फंड की योजनाओं को ट्राई करें, आज हम आपको ऐसे म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जिसने महज 16 साल में 1 लाख रुपये को 10 लाख रुपये बना दिए. इस दौरान स्कीम ने सालाना औसत 15 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया.
लगभग सभी को पता है कि अगर इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Funds) में लम्बे समय तक निवेश करते हैं, तो काफी बढ़िया रिटर्न देखने को मिलता है. उदाहरण के लिए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के ब्लू चिप फंड को देख लीजिये, अगर किसी निवेशक ने फंड की शुरुवात यानी 2008 में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा वह रकम इस साल मार्च तक 9.6 लाख रुपया हो गया होगा, यानी इस स्कीम ने 9 गुना से भी अधिक का रिटर्न दिया है.
लार्ज कैप में होता है निवेश
ICICI Prudential Bluechip Fund मुख्य रुप से लार्ज कैप शेयरों में निवेश करती है, अगर हम लार्ज कैप स्कीम की बात करते हैं तो निवेशकों के पास चुनने के लिए कई सारे लार्ज कैप स्कीम मौजूद है, इन स्कीमों द्वारा बाजार पूंजीकरण के हिसाब से शीर्ष पर रहे 100 कंपनियों में निवेश किया जाता है, फंड बॉटम अप स्टॉक चुनने के तरीके का पालन किया जाता है.
3 बेस्ट रणनीति का होता है पालन
कंपनी के डिप्टी सीईओ अनीश तवाकले के अनुसार किसी भी कंपनी को इस पोर्टफोलियो में शमिल होने के लिए 3 रणनीतियों का पालन करना होगा, इस रणनीति में लाभप्रदाता का ट्रैक्स रिकार्ड, बाजार में अग्रणी और उचित संयोजना क्षमता सबसे प्रमुख है.
अपने पुरे इतिहास में ICICI Prudential Bluechip Fund ने 2008 की वित्तीय संकट, 2013 की बढ़ी ब्याज दर, 2020 की कोविड बीमारी जैसी वित्तीय संकटों का डटकर सामना किया, अपने हर परिस्थिति में फंड में कम अस्थिरता का प्रदर्शन किया.
हर साल मिला 15 फीसदी का रिटर्न
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लू चिप फंड के रिटर्न की बात करें तो 2008 से अब तक 15.33 फीसदी चक्रवृद्धि दर से रिटर्न मिला है, जबकि फंड के बेंचमार्क Nifty 100 TRI ने 14.09 फीसदी का रिटर्न दिया, फंड का SIP रिटर्न भी काफी बढ़िया रहा, 16 साल की समयावधि में 10 हजार की मासिक एसआईपी से 19 लाख का निवेश हुआ, जिसकी कुल वैल्यू 16 साल बाद 78.32 रुपये हो गयी. यानि इस दौरान सालाना 16.15 फीसदी का एसआईपी रिटर्न मिला वहीँ बेंचमार्क ने इसी निवेश पर 14.30 फीसदी का रिटर्न दिया.
एक साल में 42.23% रिटर्न
इस स्कीम ने निवेशकों का पैसा 1 साल में डेढ़ गुना तक बढ़ा दिया है, 1 साल में इस फंड ने 42.23 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि इसी अवधि में बेंचमार्क ने 34.97 फीसदी का रिटर्न दिया है, वर्तमान में यह स्कीम 51,554.28 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है. फंड के प्रमुख होल्डिंग्स की बात करें तो – वित्तीय सेवाएं 22%, तेल गैंस ईंधन 12.92% ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स 10.23% और आईटी सेकटर 8.99% है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.