कहीं आपके पोर्टफोलियो में एमपीएस लिमिटेड कंपनी (MPS LTD) के शेयर्स तो नही है क्योंकि शेयर मार्केट की ओर से कंपनी के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने निकलकर आयी है, दरअसल कंपनी अपने योग्य निवेशकों को प्रति शेयर 30 रुपये का डिविडेंड देने वाली है, रिकार्ड डेट नीचे देख सकते हैं, बता दें कि कंपनी के शेयर्स 1 साल के समय अवधि में 100 फीसदी तक ऊपर आ चुका है.
रिकार्ड डेट
जानकारी हो कि कंपनी इस साल दूसरी बार डिविडेंड देने वाली है इससे पहले जुलाई के महीने में MPS Ltd कंपनी प्रति शेयर 20 रुपये का डिविडेंड अपने योग्य शेयरधारकों को दे चुकी है. एक्स डिविडेंड डेट 6 नवम्बर 2023 तय किया गया है.
कंपनी का परफॉर्मेंस
वर्तमान में MPS Ltd कंपनी के शेयर भाव 1536 रुपये के स्तर पर है, बीते शुक्रवार बाजार कारोबार में इस स्टॉक ने 1.14 फीसदी की तेजी दिखाई वहीं यह स्टॉक 5 दिन में 7.72 फीसदी व 6 माह में 80.45 फीसदी ऊपर उठ चुका है
बात करें MPS Ltdशेयर्स के 52 सप्ताह हाई की तो 1819.00 है और 52 सप्ताह न्यूनतम अंक 690 दर्ज है
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |