हर व्यक्ति म्यूचुअल फंड निवेश का स्वाद चखना चाहता है, ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक एफडी, पोस्ट आफिस समेत अन्य निवेश विकल्पों में म्यूचुअल फंड की अपेक्षा रिटर्न थोड़ा कम है. पिछले 2 दशकों से म्यूचुअल फंड निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है.
दरअसल इक्विटी मार्केट से High Return बनाया जा सकता है, परन्तु डायरेक्ट शेयर बाजार व स्टॉक्स में निवेश जोखिम भरा है, ऐसे में शुरुवात के लिए एक्सपर्ट हमेसा से म्यूचुअल फंड की सलाह देते हैं. म्यूचुअल फंड में फंड मैनेजमेंट की जिम्मेदारी अनुभवी लोगों के कंधे पे होती है वे अपने फिल्ड में माहिर होते हैं.
100, 500 रुपये से कर सकते हैं निवेश की शुरुवात
म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए हर महीने एसआईपी कर सकते हैं, कुछ फंड्स मिनिमम 100 रुपये से SIP की सुविधा देते हैं ज्यादातर फंड्स में 500 व 1000 रुपये से मासिक निवेश किया जा सकता है.
हर व्यक्ति की अपनी एक जरुरत होती है, उस आधार पर वह अपने लिए सहीं फंड चुन सकता है, कम समय के लिए निवेश, अधिक समय के लिए निवेश, मिनिमम जोखिम वाले फंड, अत्यधिक जोखिम वाले फंड, सामान्य, उच्च व निम्न रिटर्न के आधार पर भी अलग-अलग म्यूचुअल फंड को निवेश के लिए चुना जा सकता है.
निवेश के लिए टॉप 5 म्यूचुअल फंड
यहाँ बताये गए फंड्स रिटर्न के मामले में बेस्ट परफॉर्म कर चुके हैं, आप अपने जरुरत के आधार पर चुन सकते हैं, हालांकि यह याद रखना आवश्यक है कि बीते समय में बेहतर परफॉर्म कर चुके म्यूचुअल फंड स्कीम भविष्य में भी बेहतर करे इसकी कोई गारंटी नहीं है.
Nippon India Large Cap Fund
जैसा की नाम से पता चल रहा है, यह एक लार्ज कैप म्यूचुअल फंड योजना है, जिसमे निवेश मिड कैप और स्मॉल कैप की तुलना में अधिक सुरक्षित है, इस स्कीम ने
- 1 साल में 36.69%
- 3 साल में 17.27%
- 5 साल में 15.28% तथा
- 10 साल में 14.38% का रिटर्न दिया है.
Parag Parikh Flexi Cap Direct Growth
यह फंड अधिकतर लोगों की पहली पसंद है पराग पारेख फ्लेक्सी कैप फंड के निवेश पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक निवेशकों को खूब भाते हैं. इस स्कीम में निवेश कर विदेशी स्टॉक्स का भी मजा लिया जा सकता है.
- 1 साल में 43.40% का दमदार रिटर्न
- 3 साल में 20.81% का रिटर्न
- 5 साल में 18.31% का रिटर्न
- 10 साल में 17.26% का रिटर्न
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund
एचडीएफसी के इस मिड कैप फंड ने भी निवेशकों को काफी बढ़िया रिटर्न दिया है
- 1 साल की अवधि में 54.59% रिटर्न
- 3 साल की अवधि में 25% रिटर्न
- 5 साल की अवधि में 22% रिटर्न
- 10 साल की अवधि में 20.17% रिटर्न
ICICI Prudential Multicap Fund
इस मल्टीकैप फंड का भी रिटर्न भी काफी बढ़िया रहा है
- 1 साल की अवधि में 49.32% का रिटर्न मिला
- 3 साल की अवधि में 23.66% का रिटर्न मिला
- 5 साल की अवधि में 21% का रिटर्न मिला
- 10 साल की अवधि में 18% का रिटर्न मिला
Quant Small Cap Fund
यह एक स्मॉल कैप फंड है जो हाई रिस्की है, परन्तु रिटर्न के लिहाज से स्मॉल कैप कैटेगरी हमेसा से आगे रहा है
- 1 साल का रिटर्न 55%
- 3 साल का रिटर्न 30.80%
- 5 साल का रिटर्न 27%
- 10 साल का रिटर्न 23%
यह पढ़ें : 5 साल में सबसे ख़राब रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.