एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा हालिया जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार कई सारे स्मॉल कैप कंपनियों को स्मॉल से हटाकर मिड कैप कैटेगरी में डाल दिया गया है. जिसने Suzlon Energy Share भी शामिल है. स्मॉल कैप से मिड कैप कैटेगरी में शामिल होने वाली कम्पनियाँ है Mazagon Dock और SJVN.
Suzlon Energy के शेयर में इस बदलाव का असर दिख रहा है, एक्सपर्ट की मानें तो मिड कंपनियों की कैटेगरी में आने के बाद शेयरों में जोरदार खरीद होगी.
इसके अलावा आज शुक्रवार को बाजार की तरफ से बड़ी खुशखबरी सामने आयी दरअसल सुजलॉन एनर्जी को MW SERIES के अंतर्गत EVERRENEW ENERGY से 225 MW का ऑर्डर मिला है, इससे कंपनी के शेयरों में उछाल की पूरी सम्भावना है.
इसके अलावा प्रमोटर ने गिरवी शेयर भी छुड़वाएं हैं. बीते बुधवार SBICAP Trustee Company ने 97.1 करोड़ गिरवी शेयर छुड़वाए जोकि छुड़ाए गए शेयरों का हिस्सा कुल इक्विटी का 7.1% हिस्सा है.
यह पढ़ें : Stock Market : 22 पैसे का यह शेयर 4.20 के भाव पर, निवेशकों को करोड़पति बना चुकी है कंपनी
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |