Best Investment : 3000 रुपये हर महीने निवेश पर, इतने साल में 98 लाख

You are currently viewing Best Investment : 3000 रुपये हर महीने निवेश पर, इतने साल में 98 लाख

शेयर बाजार में बनी हुई वर्तमान तेजी का सबसे बड़ा कारण रिटेलर्स और विदेशी संस्थागत निवेशकों को बताया जा रहा है, Nifty और Sensex अपने इतिहास में सबसे उचाई पर हैं, जिसका एक अच्छा खासा श्रेय रिटेल इन्वेस्टर्स को भी जाना चाहिए, आंकड़ों के अनुसार एसआईपी का मंथली फिगर 30,000 करोड़ रुपये तक जा चूका है.

शेयर बाजार में डायरेक्ट निवेश से डरने वाले निवेशकों ने लॉन्ग टर्म में म्यूचुअल फंड से अच्छा-खासा मुनाफा कमाया है, म्यूचुअल फंड योजनाओं का मैनेजमेंट पेशेवर प्रबंधकों द्वारा किया जाता है, वे दिन रात लगे रहते हैं पोर्टफोलियो को रि-बैलेंसिंग करने व बेहतर फोलियो के मैनेजमनेट में.

एसआईपी (Systematic Investment Plan) म्यूचुअल फंड निवेश की प्रक्रिया को आसान बनाता है, और आपके हर वित्तीय लक्ष्य जैसे – घर खरीदना, गाड़ी, शादी, बच्चों की शिक्षा, रिटायरमेंट आदि चीजों को प्लान करने का अवसर देता है.

3000 रुपये की एसआईपी से 98 लाख

अगर कोई निवेश प्रति माह 3,000 रुपये की एसआईपी करें और सालाना 15 फीसदी का रिटर्न मिले तो 25 सालों में 98,52,221 रुपये का मोटा रकम प्राप्त कर सकता है. यहाँ कुल निवेश राशि 9 लाख रुपये होगी. जबकि 25 साल की अवधि में 89,52,221 रुपया मिला हुआ ब्याज होगा. यह रिटर्न स्मॉल कैप फंड्स, फ्लेक्सी कैप फंड्स, मिड कैप और फ्लेक्सी कैप के जरिये आसानी से प्राप्त किया जा सकता है.

म्यूचुअल फंड की शक्ति

देश में म्यूचुअल फंड निवेश के प्रति जागरुकता बढ़ी है लोग इसकी शक्ति को पहचान रहे हैं इसलिए जहाँ अप्रैल 2024 में 57,25,898 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था मई में 2.89 फीसदी बढ़कर 58,91,160 करोड़ रुपये हो गया.

याद रखें म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश से पहले अच्छे से जानकारी प्राप्त करें.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply