अगर कोई निवेशक किसी स्कीम में निवेश करता है, जैसे – एफडी, पोस्ट आफिस, शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड, तो वह चाहता है कि उसके निवेश पर अधिक से अधिक रिटर्न मिले, हालांकि जरुरी नहीं है की आप हर बार बेहतर से बेहतर रिटर्न पा सकें, आज हम आपको ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जिसमे निवेशक कर महज 25 हजार रुपये को 9.58 लाख रुपया बनाया जा सकता है.
हम बात कर रहे हैं एसबीआई म्यूचुअल फंड के SBI Magnum Midcap Fund स्कीम की. इस योजना में निवेश कर एक समय बाद 40 गुना तक रिटर्न मिला है, इस फंड का रिटर्न इसके स्थापना के बाद से ही कमाल का रहा है. जिसमें 25 हजार के निवेश पर आपको 9.58 लाख रुपये मिलेंगे
SBI Magnum Midcap Fund
SBI मैग्नम मिड कैप फंड एक खास फंड है जिसने अपने शुरुवात से ही एसआईपी (SIP) व एकमुश्त निवेशक दोनों को बेहतर रिटर्न दिया है, ऐसा नहीं है की यह स्कीम केवल छोटी अवधि में ही खास रिटर्न दे पाया है, बल्कि इस स्कीम ने लॉन्ग टर्म में भी अच्छा खासा वेल्थ क्रिएट किया है.
अगर इस स्कीम की एकमुश्त निवेश पर रिटर्न की बात करें तो – 1 साल में 35.4 फीसदी, 2 साल में 21.71 फीसदी, 5 साल में 21.44 फीसदी रहा है. इस योजना ने अपने स्थापना के बाद से अब तक औसत सालाना 20 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है. SBI मैग्नम मिड कैप फंड का फंड प्रबंधन वर्तमान में 12,555 करोड़ रुपया है.
25 हजार के निवेश पे 9.58 लाख
एसबीआई म्यूचुअल फंड के इस योजना एकमुश्त निवेश पर अब तक 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, अगर इस स्कीम में 25 हजार रुपये का एकमुश्त निवेश किया जाए तो इस ब्याज दर के हिसाब से 9.58 लाख रुपये प्राप्त किया जा सकता है. इसके अलावा कम समय के निवेश में भी फंड का रिटर्न कमाल का रहा है.
यह देखें – पीएसयू म्यूचुअल फंड का कमाल
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.