40 रुपये के शेयर में 400 रुपये वाली औकात, आगे बनेगा Titan का बाप, बस 300 शेयर उठाओ और 2025 में बनोगे 1 करोड़ के मालिक

You are currently viewing 40 रुपये के शेयर में 400 रुपये वाली औकात, आगे बनेगा Titan का बाप, बस 300 शेयर उठाओ और 2025 में बनोगे 1 करोड़ के मालिक

यदि आप स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए सस्ते और प्रॉफिट देने वाले किसी दमदार शेयर की तलाश में हो तो आपको यह लेख जरुर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे है जिसका मार्केट प्राइस अभी के समय में 50 रुपए से भी कम लेकिन इस शेयर में आगे चलकर टाइटन को भी पीछे छोड़ने का दम है। 

कंपनी ऐसे तो हार्डवेयर ग्लास फिटिंग मार्केट में काम करती है। वही इस कंपनी का मार्केट कैप अभी 1500 करोड़ रुपए से अधिक है। तारीख 23 जनवरी 2024 मंगलवार की सुबह को इस कंपनी के शेयर 45.60 रुपए के भाव पर मार्केट में ट्रेड रहे है। जबकि मार्केट ओपन के होने साथ इसका प्राइस 47.30 रुपए था। 

कंपनी के फंडामेंटल की बात की जाए तो प्रॉफिट ग्रोथ 99% से अधिक बनी भी है जबकि 340 करोड़ रूपए का रिजर्व कंपनी के पास मौजूद है। वही 5 करोड़ रुपए के आस पास का कर्ज कंपनी के ऊपर है जिसको देखते हुए आप इस कंपनी को कर्ज मुक्त कंपनी मान सकते है। जबकि लायबिलिटी 46 करोड़ रुपए के आस पास है।

यह पढ़ें : मार्केट में धमाल मचा रहा है यह रेलवे स्टॉक | IRCTC Share Price Target 2024

इन सबके साथ कंपनी के सेल्स में भी साल दर साल ग्रोथ देखने को मिल रही है और कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शेयर होल्डिंग पैटर्न को देखे तो प्रमोटर्स के पास करीबन 46% हिस्सा कंपनी का मौजूद है। आइए इस कंपनी का नाम जानते है।

जिस कंपनी के शेयर के बारे में यहां बात की जा रही है उसका नाम Hardwyn India Ltd है। इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 57 रुपए जबकि 52 वीक लो प्राइस 17.25 रुपए है। बीते 1 साल में यह शेयर अपने निवेशकों को 40 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। 

Stock Hardwyn Ltd
52 Week High57.00
52 Week Low17.25
Face Value1.00
EPS0.27
PE173.43
PB4.32
ROE2.49
Market Cap1587.41 
Sales Sep 202336.34Cr
Revenue Sep 202336.34Cr
Net Profit Sep 20231.35Cr
Source bseindia.com 

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply