ESAF Small Finance Bank ने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री ले ली है, कंपनी की लिस्टिंग BSE स्टॉक एक्सचेंज में 19.83% प्रीमियम के साथ 71.90 रुपये की लेवल पर हुई देखते ही देखेंते ESAF Small Finance Bank Ltd कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए और 74.70 रुपये के भाव पर पहुंच गए, बता दें की ESAF Small Finance Bank आईपीओ प्राइज बैंड 57 रुपये से 60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था यह आईपीओ निवेशकों को अब तक 24.5 फीसदी का रिटर्न दे चूका है.
250 शेयर पर लगाना था दाव
ESAF Small Finance Bank का आईपीओ सब्सक्रिप्शन 3 नवम्बर से शुरु होकर 7 नवम्बर 2023 तक चला था, आईपीओ के एक लॉट में 250 शेयर शामिल थे यानी के मिनिमम 15000 रुपये का दाव निवेषकों को लगाना था, आपको बता दें की एक रिटेल निवेश अधिक से अधिक 13 लॉट पे दाव लगा सकता था.
यह पढ़े : Multibagger stock : 46 हजार रुपये को बना डाला 1 करोड़, इस पम्प बनाने वाली कंपनी में अब भी है जान
अंतिम दिन मिला था 77 गुना का सब्सक्रिप्शन
ESAF Small Finance Bank ने आईपीओ में फ्रेश इश्यू के जरिये 6.51 करोड़ शेयर जारी किये थे, सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन यानी 7 नवंबर को यह आईपीओ 77 गुना सब्स्क्राइब हुआ था, वही रिटेल कैटेगरी में आखिरी दिन 17.86 गुना Qualified institutional buyer 182.66 गुना Non institutional investors buyers 88.81 गुना सब्स्क्राइब किया गया था. बता दें की कंपनी ने एंकर निवेशकों के माध्यम से 135.15 करोड़ रुपये जुटाएं थे.
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |