रिलायंस ने निवेशकों को बनाया लखपति, 10 हजार के बना दिए 2.20 लाख रुपए, मार्केट कैप पहुंचा 20 लाख करोड़ के पार

You are currently viewing रिलायंस ने निवेशकों को बनाया लखपति, 10 हजार के बना दिए 2.20 लाख रुपए, मार्केट कैप पहुंचा 20 लाख करोड़ के पार

RIL Share Price : रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी ने बीते कल मंगलवार 13 फरवरी 2024 को इतिहास रच दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की पहली कंपनी बनी है जिसने 20 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप टच किया हो। 

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस शेयर ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देकर मालामाल भी बनाया है। फिलहाल RIL के शेयर 14 फरवरी को इस आर्टिकल को लिखते दौरान मार्केट में हल्की सी उछाल के साथ 2948.75 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहे है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का सफर

साल 1966 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की शुरुआत धीरू भाई अंबानी के द्वारा एक छोटे टेक्सटाइल्स मैन्युफैक्चरर के रूप में की गई थी। साथ ही भारत में इक्विटी कल्चर की शुरुआत भी RIL के 1977 में आई आईपीओ के साथ ही हुई थी। 

धीरे धीरे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी पेट्रोकेमिकल्स, ऑयल एंड गैस, रिटेल, टेलीकॉम और फाइनेंशियल सर्विसेज के क्षेत्र में अपने पैर जमाने लगी और एक बड़े ग्रुप में बदल गई। साथ साथ अपने निवेशकों को भी कंपनी मालामाल करती गई।

मार्केट कैप का सफर

तारीख 2 अगस्त 2005 को रिलायंस का मार्केट कैप पहली बार 1 लाख करोड़ रुपए तक गया था और उसी दिन बीएसई ने भी 20 लाख करोड़ का मार्केट कैप टच किया था। इसके बाद जुलाई 2017 में 5 लाख करोड़, नवंबर 2019 में 10 लाख करोड़, दिसंबर 2021 में 15 लाख करोड़ और आखिरकार 13 फरवरी 2024 को इस कंपनी का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा छूने में कामयाब रहा।

Reliance Share Price History

यह शेयर अभी तक 5420 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। यदि इस शेयर में अगस्त 2005 में मात्र 10000 रुपए का निवेश किया गया होता तो आज वह रकम 2.20 लाख रुपए में बदल चुकी होती। 

वही बीते 6 महीने में 14 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न जबकि 1 साल में 24 फीसदी का रिटर्न इस शेयर ने दिया है। RIL शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 2958 रुपए जबकि 52 वीक लो प्राइस 2180 रुपए है।

यह पढ़ें : Adani News : अडानी की कंपनी को लेकर आई बड़ी खबर, शेयरों ने भी पकड़ी रफ्तार

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply