Multibagger Stock : इस छोटे शेयर ने मारी 5 साल में 5,089 फीसदी उछाल

You are currently viewing Multibagger Stock : इस छोटे शेयर ने मारी 5 साल में 5,089 फीसदी उछाल

बालाजी इंडस्ट्री के शेयरों में काफी उतार-चढाव देखने को मिल रहा है, आज बाजार कारोबार में यह स्टॉक लगभग 3 फीसदी नीचे गिरा, Jai Balaji Industries Ltd. कंपनी के शेयर 5 साल पहले 20 रुपये के भाव पर थे, इस स्टॉक में अगर 5 साल पहले 10 हजार रुपये का निवेश करके छोड़ देते तो आज उस 10 हजार रुपये की वैल्यू 5 लाख रुपये हो जाती.

एक साल में मिला 70 प्रतिशत रिटर्न

आपको बता दें की Jai Balaji Industries Ltd. के शेयर 1 साल में 69.95 फीसदी ऊपर उठ चुके हैं, इस अवधि में कंपनी के शेयर 429 रुपये की बढ़ोतरी हुई.

इस साल मिला 33.96% रिटर्न

इस साल 2024 में Jai Balaji Industries Ltd. के शेयर लगभग 33.96 फीसदी तक ऊपर गया है. जय बालाजी शेयर के 52 सप्ताह सबसे उच्च पर नजर डालें तो 1,307.00 रुपये रहा है वहीँ 52 सप्ताह का सबसे न्यूनतम अंक 550.00 रुपया रहा.

Jai Balaji Industries कंपनी का कार्य

जय बालाजी कंपनी का रानीगंज, लिलुआ, राउरकेला जैसे 9 जगहों पर प्लांट स्थापित है, कंपनी ग्रुप कैप्टिव पॉवर जनरेशन वाला स्टील निर्माण के कार्य में कारोबार करती है, कंपनी के नए प्रोजेक्ट में रघुनाथपुर स्टील, सीमेंट और पॉवर प्रोजेक्ट शामिल है.

यह पढ़ें : Multibagger Stock : इस स्टॉक ने कहर ढा दिया, 50,000 का निवेश बन गया 26,21,000 गजब

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply