Multibagger Stock : इस स्टॉक ने कहर ढा दिया, 50000 का निवेश बन गया 1.30 करोड़ ! गजब

You are currently viewing Multibagger Stock : इस स्टॉक ने कहर ढा दिया, 50000 का निवेश बन गया 1.30 करोड़ ! गजब

शेयर बाजार में कौन सा शेयर कब किसकी किस्मत पलट दे कोई नहीं जानता, कुछ शेयर्स निवेशकों को लखपति करोड़पति बना देते हैं तो कुछ कंगाल भी Dynacons Systems and Solutions कंपनी का शेयर एक ऐसा ही शेयर है जो लाइमलाइट दे दूर रहते हुए अपने निवेशकों को भर-भर के रिटर्न दे रहा है.

महज 10 साल के समय अवधि में यह शेयर 26000 फीसदी तक ऊपर उठा और अपने निवेशकों को करोड़पति बना डाला, दरअसल इस आईटी कंपनी के स्टॉक की कीमत साल 2013 में 2.66 रुपये थी जो वर्तमान में 694.45 रुपये के स्तर पर आ गया है इस समय के दौरान अगर किसी निवेशक ने इस Stock में 1 लाख रुपये लगाए होंगें और अब तक होल्ड करके रखा होगा वर्तमान में उस 1 लाख रुपये की वैल्यू 2.61 करोड़ रुपये हो गए होंगें इस तरह कंपनी के शेयर ने 50,000 रुपये के निवेश 10 साल के अंतराल में 1.30 करोड़ रुपया बना दिया है.

यह पढ़ें : Dividends Stock : प्रति शेयर मिलेगा 30 रुपये का डिविडेंड, यहाँ देखें पूरा डिटेल

1 साल में 145% की तेजी

Dynacons Systems and Solutions कंपनी का निर्माण 1995 में हुआ आज की तारीख में कंपनी का व्यवसाय पुरे भारत में फैला हुआ है. बीते एक साल में कंपनी के शेयर ने 145 फीसदी की तेजी दिखाई है, वहीँ 6 माह में लगभग 70 प्रतिशत की गति इस स्टॉक में आयी.

क्या व्यवसाय करती है कंपनी

Dynacons Systems and Solutions कंपनी एड-टू-एड टेक्नोलॉजी और टेक्नोलॉजी संबंधित सेवाएं प्रदान करती है, कंपनी information technology Infra संबंधित कई कार्यभार सम्हालती है जिसके अंतर्गत इन्फ्रास्ट्रक्चर डिजाइन, सलाह सेवा और डेटा सेंटर जैसे अनेक कार्य शामिल है.

कंपनी ने वित्त वर्ष 202223 में 804.15 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया वहीँ सुद्ध मुनाफा 33.38 करोड़ रुपये रहा.

यह पढ़ें : Stock Market : इस त्यौहार निवेशकों की चांदी-चांदी, 15 रुपये के सस्ते शेयर में लगा 20 फीसदी अपर सर्किट

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply