शेयर बाजार में के. के. साह हॉस्पिटल (KK Shah Hospita) के शेयर्स की दमदार एंट्री हुई कंपनी के शेयर्स 25 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए बता दें की KK Shah Hospita के आईपीओ का प्राइज 45 रुपये प्रति शेयर था सोमवार को यह शेयर 56.10 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, मतलब की इस शेयर ने 11.10 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा अपने निवेशकों को पहले ही दे दिया है 56.10 रुपये भाव पर लिस्टिंग के बाद से KK Shah Hospita के शेयर्स 58.90 रुपया प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच चूका है.
यह पढ़ें : Stock Market : चिल्हर के भाव मिल रहा है यह 118 रुपये का शेयर, बनने वाला है नया 52 सप्ताह हाई
आईपीओ को मिला था 13 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन
KK Shah Hospita इस आईपीओ के जरिये 8.78 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही थी, कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल मेडिकल इक्विपमेंट खरीदने व जनरल कारपोरेट पर्पज के लिए करना चाहती है, आपको बता दें की KK Shah Hospita के आईपीओ को 13.58 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला था, जिसमे रिटेल इन्वेस्टर्स का कोटा 9.41 गुना सब्स्क्राइब हुआ था, दूसरी कैटेगरी में 17.75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
3000 शेयरों का था लॉट साइज
आपको बता दें की KK Shah Hospita के आईपीओ का लॉट साइज 3000 शेयरों का था यानि की इन्वेस्टर्स को एक लॉट में 3000 शेयर्स खरीदने होते इस प्रकार टोटल 1,35,000 रुपये का निवेश एक लॉट के लिए किया गया, आईपीओ आने से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100 फीसदी थी जोकि वर्तमान में घटकर 71.36 फीसदी रह गयी है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 से 31 अक्टूबर तक खुला था, कंपनी BSE Sme में लिस्ट हुई है.
यह पढ़ें : Multibagger Stock : इस स्टॉक ने कहर ढा दिया, 50000 का निवेश बन गया 1.30 करोड़ ! गजब
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |