एडलवाइस म्यूचुअल फंड की MD और CEO राधिका गुप्ता ने निवेश संबंधित सलाह देते हुए ‘दाल-चावल’ फंड में पैसे लगाने को कहा, उनका मानना है की एक निवेश को ऐसे म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए जो विभिन्न क्षेत्रों तक फैला हो, नाकि किसी एक क्षेत्र तक फोकस्ड हो.
उन्होंने सोशियल मिडिया एक्स (ट्विटर) के माध्यम से यह जानकारी दी – ‘दाल-चावल’ फंड का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैंने हाल ही में एक निवेशक का पोर्टफोलियो देखा, उन्होंने 27,000 रुपये का मासिक SIP कर रखा था. यह एसआईपी 31 अलग-अलग फंडों में बटा हुआ था, जिसमे से 15 फंड तो ऐसे थे जो एक ही क्षेत्र निवेश करते थे.
यह एक गलत तरीका है, एक ही क्षेत्र में फोकस्ड पोर्टफोलियो अधिक जोखिम भरा हो सकता है, उन्होंने कहा की पोर्टफोलियो का 80 फीसदी हिस्सा दाल चावल फंड में होना चाहिए.
क्या है दाल चांवल फंड
राधिका गुप्ता ने आगे कहा कि इसका मतलब उन फंडों से है जो किसी एक क्षेत्र तक सिमित नहीं है, इसमें हाइब्रिड फंड, डायवर्सिफाई फंड, एक्टिव व पैसिव फंड शामिल है, जरुरी यह है की फंड हर परिस्थिति में बेहतर परफॉर्म करे.
ये फंड्स अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश करते हैं जो हर मौसम में बेहतर प्रदर्शन करते हो, इसमें बैलेंस्ड एडवांटेज और एग्रेसिव हाइब्रिड फंड शामिल हो सकते हैं, फ्लेक्सी कैप, मल्टी कैप, लार्ज और मिड कैप और ब्रॉड बेस्ड 250-500 इंडेक्स फंड भी जबरजस्त विकल्प हैं.
महत्वपूर्ण यह है की किसी एक क्षेत्र में फोकस होकर एक ही समय अच्छा रिटर्न देने के बजाय हर क्षेत्र में फोकस्ड हो और हर समय अच्छा रिटर्न दे सके.
निवेशक इन बातों पर ध्यान रखें
भारतीय शेयर बाजार के सूचकांक Nifty और Sensex अपने सबसे उच्चतम सिखर पर है, ऐसे में बाजार बहुत से निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, म्यूचुअल फंड में एसआईपी (SIP) निवेश का बेस्ट तरीका है जो सुरक्षित तरीके से बढ़िया रिटर्न दे सकता है, परन्तु म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय एक्सपर्ट की राय मानें और अपने सभी अंडे एक ही टोकरी में ना रखें, पोर्टफोलियो में विविधता जरुरी है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.