देश में निवेशकों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है, छोटी-बड़ी कई बचत योजनाएं देश में चल रही हैं, जिनमे जोर-सोर से निवेश किया जाता है. फिक्स डिपॉजिट को एकमुश्त निवेश के नजरिये काफी पसंद किया जाता है, हालाँकि पिछले कुछ दशकों से बाजार निवेश भी लगातार बढ़ा है.
हालांकि बाजार निवेश जोखिम भरा है परन्तु यहाँ अच्छे रिटर्न की गुंजाइस है, आज के समय में महगाई तेजी से बढ़ रही है ऐसे में अपने पैसे को ऐसी जगह लगाएं जो महगाई वृद्धि से कहीं गुना अधिक मुनाफा दे सके.
आज की तारीख में अच्छे रिटर्न और कम जोखिम के लिए म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट बेस्ट तरीका है जो आपके हर सपने को छोटी-छोटी निवेश के जरिये पूरा कर सकता है, आप चाहें तो म्यूचुअल फंड में एकमुश्त या एसआईपी के जरिये निवेश कर सकते हैं, यह बहुत आसान है.
एक्सपर्ट की मदद से किसी अच्छे म्यूचुअल फंड स्कीम का चुनाव करें, फिर अपने मासिक इनकम से कुछ राशि प्रति माह एसआईपी के जरिये उस फंड में निवेश करें, यह आपके बैंक खाते से ऑटो डेबिट कर लिया जायेगा.
6,000 की एसआईपी से 30 लाख
SIP के जरिये प्रति माह 6,000 रुपये का निवेश करें, आमतौर पर म्यूचुअल फंड से मिलने वाला सालाना रिटर्न 12 फीसदी आंका जाता है, हालांकि अच्छे फंड्स के रिटर्न इससे कहीं अधिक तक है.
अगर आप हर महीने 6,000 रुपये की एसआईपी पर सालाना 12 फीसदी का रिटर्न प्राप्त करते हैं तो 15 सालों बाद 30,27,456 रुपया ब्याज प्राप्त करेंगें, यहाँ आपका कुल निवेश 10,80,000 रुपया होगा और 19,47,456 रुपया उस निवेश पर मिलने वाला ब्याज.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.