Top SBI Mutual Fund, 5 वर्षों में मिला तगड़ा रिटर्न

You are currently viewing Top SBI Mutual Fund, 5 वर्षों में मिला तगड़ा रिटर्न

जो निवेशक डायरेक्ट शेयर बाजार में अपना पैसा नहीं लगाना चाहते और इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश कर अप्रत्यक्ष रुप से High Return बनाना चाहते हैं वे इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. Mutual Funds अनेकों कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश Invest करते हैं, ताकि अगर कोई कंपनी ख़राब परफॉर्म करें, तो अच्छी परफॉर्म करने वाली कंपनी उसकी भरपाई कर सके.

चूँकि हर तरह की जरुरतों के लिए बाजार में सैकड़ों म्यूचुअल फंड स्कीमें मौजूद है, इसमें मिलने वाली विविधता से आप अपने जोखिम को मिनिमम कर सकते हैं.

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से SBI Mutual Fund देश की सबसे बड़ी संपत्ति प्रबंधन कंपनी है, एसबीआई फंड हॉउस के पास ढेर सारी योजनाएं हैं, जिसने निवेशकों को कमाल का एसआईपी रिटर्न दिया है.

यहाँ टॉप 5 एसबीआई म्यूचुअल फंड की जानकारी दी गयी है, साथ ही बताया गया है कि 5 साल की अवधि में प्रत्येक फंड में 10,000 रुपये से 20,000 रुपये की मासिक एसआईपी पर कितना रिटर्न मिला.

SBI PSU Mutual Fund

एसबीआई पीएसयू म्यूचुअल फंड ने 5 साल की अवधि में 41.50 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया है, स्थापना के बाद से फंड का रिटर्न 13.36 फीसदी का रहा है, यह योजना कुल 3,071 करोड़ रुपये संपत्ति का प्रबंधन करती है.

इस योजना में कम से कम 500 रुपये से एसआईपी कर सकते हैं, एकमुश्त निवेश की मिनिमम राशि 5,000 रुपये है, बात करें इस फंड के बेंचमार्क की तो BSE PSU TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है.

यह फंड संपत्ति के कुल 89.91 फीसदी हिस्से का निवेश इक्विटी में करती है, जिसमे मुख्य रुप से भारतीय स्टेट बैंक, पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन, एनटीपीसी लिमिटेड व कोल इण्डिया लिमिटेड शामिल है.

10,000 रुपये की मासिक एसआईपी से इस योजना ने 5 साल की अवधि में 16.37 लाख रुपया तैयार कर दिया, इस दौरान कुल निवेश 6 लाख रुपया रहा.

20,000 रुपये की मासिक एसआईपी से 5 साल की अवधि में 32.74 लाख रुपया तैयार हो गया, यहाँ कुल निवेश 12 लाख रुपया रहा.

5 लाख का एकमुश्त निवेश बना 1 करोड़ से ज्यादा

SBI Infrastructure Fund Direct-Growth

इस सेक्टोरल फंड ने 5 साल की अवधि में 37.88 फीसदी सालाना एसआईपी रिटर्न दिया, स्थापना के बाद से इस फंड का रिटर्न 17.71 फीसदी सालाना रहा है, यह योजना कुल 3,088 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है.

इस योजना में कम से कम 500 रुपये से निवेश किया जा सकता है, एकमुश्त निवेश के लिए मिनिमम राशि 5,000 रुपये है, बात करें फंड के बेंचमार्क की तो Nifty इंस्फ्रास्ट्रक्चर टीआरआई है.

यह योजना 90.20 फीसदी संपत्ति का निवेश इक्विटी में करती है, पोर्टफोलियो में मुख्य स्टॉक रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड, भारतीय एयरटेल लार्सन एन्ड ट्यूब्रो, कार्बोरेंडम यूनिवर्सल लिमिटेड है.

10,000 रुपये की मासिक एसआईपी से 5 सालों में कुल 15.07 लाख रुपया तैयार हुआ, 20,000 रुपये की मासिक एसआईपी से 5 सालों में कुल 30.13 लाख रुपया तैयार हुआ.

SBI Contra Direct Plan-Growth

एसबीआई कॉन्ट्रा फंड ने 5 साल की अवधि में 36.65 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है, स्थापना के बाद से इस योजना ने 18.21 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया है, कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 30,520 करोड़ रुपया है.

इस योजना में कम से 500 रुपये से एसआईपी कर सकते हैं, न्यूनतम एकमुश्त एसआईपी निवेश की राशि 5,000 रुपये है, एसबीआई कॉन्ट्रा फंड को BSE 500 TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है.

योजना के पोर्टफोलियो में 94 शेयर शामिल है, जिसमे से प्रमुख स्टॉक निफ़्टी बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, गेल इण्डिया लिमिटेड आदि है.

10,000 रुपये की मासिक एसआईपी से 5 सालों में कुल 14.64 लाख रुपया तैयार हुआ, वहीं 20,000 रुपये की मासिक एसआईपी 5 सालों में बढ़कर 29.29 लाख रुपये हो गयी.

SBI Magnum Mid Cap Direct Plan-Growth

इस मिडकैप फंड योजना ने 5 साल की अवधि में 32.53 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया है, स्थापना के बाद से इस योजना का रिटर्न 21.34 फीसदी रहा है, वर्तमान में फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट 18,399 करोड़ रुपये रहा है.

इस फंड में कम से कम 500 रुपये से एसआईपी कर सकते हैं, एकमुश्त निवेश के लिए मिनिमम राशि 5000 रुपये है, यह योजना 95.93 फीसदी निवेश इक्विटी में करती है जिसमे 70.12 फीसदी निवेश केवल मिड कैप स्टॉक में होता है.

पोर्टफोलियो में 74 स्टॉक मौजूद है, जिसमे टॉरेंट पॉवर, सेफलर इण्डिया, सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड आदि प्रमुख है.

10,000 रुपये की मासिक एसआईपी को इस योजना ने 5 सालों में 13.30 लाख रुपया बना दिया, वहीं इसी अवधि में 20,000 रुपये की मासिक एसआईपी से 26.60 लाख रुपया तैयार हुआ.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply