Mutual Fund : स्पेशल अपॉर्च्युनिटी फंड एनएफओ – जानिए डिटेल

You are currently viewing Mutual Fund : स्पेशल अपॉर्च्युनिटी फंड एनएफओ – जानिए डिटेल

कोटक म्यूचुअल फंड हॉउस द्वारा 10 जून 2024 को कोटक स्पेशल अपॉर्चुनिटीज फंड लॉन्च की घोषणा की गयी, यह एक ओपन इंडेड थीम आधारित फंड है जो सब्सक्रिप्शन के लिए 24 जून तक खुला रहेगा, अर्थव्यवस्था, इंडस्ट्री या कंपनी के सफर के दौरान कई सारी चुनौतियां व अवसर आते हैं. कोटक स्पेशल अपॉर्चुनिटीज फंड का उद्देश्य उन अवसरों का लाभ उठाना है.

Kotak Opportunity Fund NFO

यह स्कीम मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर अवसरों की तलाश करेगा, चूँकि ये अवसर अलग-अलग सेक्टर में पैदा होंगें निवेश में विविधता बनी रहेगी, कोटक म्यूचुअल फंड हॉउस के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह का कहना है कि बदलते बाजार के रुप में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है, यहां कई सारे नए-नए अवसर पैदा हो रहे हैं.

उदाहरण के PLI के लांच और चीन+1 की तलाश कर रही दुनिया ने देश में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए नया अवसर उत्पन्न किया है.

बिल्कुल इसी तरह का अवसर कंपनी में भी उत्पन्न हो सकता है, जो भविष्य में ग्रोथ की सम्भावना को बेहतर बनाने की उद्देश्य से प्रबंधन में बदलाव देखती है.

यह अवसर किसी भी मार्केट कैप वाली कंपनियों में हो सकती है, चाहे वह लार्ज कैप, मिड कैप व स्मॉल कैप क्यों ना हो, यह स्कीम किसी एक मार्केट कैप या सेक्टर तक सिमित नहीं है, विविधता बनेगी जिससे नए अवसर मिलेंगें.

योजना को फंड मैनेजर देवेंदर सिंघल मैनेज करेंगें जिनके पास इक्विटी मार्केट का 22 सालों का अनुभव है, वे 15 सालों से कोटक म्यूचुअल फंड हॉउस से जुड़े हुए हैं व अतीत में वे कंज्यूमर, मिडिया और ऑटो एनालिस्ट रह चुके हैं.

इस योजना में कम से कम 100 रुपये से निवेश किया जा सकता है, उसके बाद एक रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा, कोटक स्पेशल ऑपर्च्युनिटी फंड ब्रॉड थिमैटिक फंड निवेशकों के पोर्टफोलियो का हिस्सा हो सकता है क्योंकि यह स्कीम अलग-अलग मार्केट कैप में निवेश करेगा, सेक्टोरल फंड में किसी एक खास सेकटर में फोकस किया जाता है परन्तु थीम फंड के साथ ऐसा नहीं है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply