SIP Investment : आराम से बनेगा 30 लाख का फंड, महज इतने की करनी होगी एसआईपी

You are currently viewing SIP Investment : आराम से बनेगा 30 लाख का फंड, महज इतने की करनी होगी एसआईपी

भारत बचतकर्ताओं का देश रहा है, यहाँ के लोग Savings के लिए खूब जाने जाते हैं, परन्तु युवा पीठी अधिक खर्चीले और शौकीन हैं हालांकि देश में बचत व निवेशकर्ताओं की कमी नहीं है, वर्तमान सैलरी पैकेज काफी बढ़िया होने के बाद भी युवा पर्याप्त बचत नहीं कर रहे हैं, ऐसे में एक सहीं दिशा और लोन EMI खर्चों के साथ बचत और निवेश के महत्व को बारीकी से समझना अति आवश्यक है.

आज की तारीख में एसआईपी (SIP) के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश काफी बढ़िया स्ट्रेटजी है, इसे हर युवा वर्ग को समझना चाहिए, अपनी कमाई का कुछ हिस्सा ऑटो डेबिट के जरिये हर महीने किसी अच्छे म्यूचुअल फंड में डालें, बेहतर भविष्य और वित्तीय सुरक्षा के नजरिये से यह बहुत महत्वपूर्ण है.

लक्ष्य निर्धारित करें

हर निवेश से पहले एक लक्ष्य निर्धारण अवश्य होना चाहिए, म्यूचुअल फंड निवेश के मामले में लक्ष्य अहम है, इसी के आधार पर आप सहीं फंड का चुनाव कर सकते हैं, म्यूचुअल फंड हर तरह की आवश्यकताओं के लिए डिजाइन्ड है, जैसे अधिक रिटर्न वाले फंड, कम रिटर्न वाले फंड, रिटर्न के आधार पर जोखिम क्षमता भी कम ज्यादा होती है. एसआईपी के जरिये निवेश जोखिम को कम करता है और रिटर्न पर संतुलन बनाता है.

अगर आप 20 साल बाद 30 लाख रुपया इकठ्ठा करना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड के जरिये बहुत कम के मासिक एसआईपी में कर सकते हैं.

यह पढ़ें : आज 3 म्यूचुअल फंड एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले, ये रहें डिटेल

15% तक सालाना रिटर्न

अगर आप मीडियम जोखिम पर अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो फ्लेक्सी कैप फंड या मल्टी कैप फंड को निवेश के लिए चुन सकते हैं, म्यूचुअल फंड की इन कैटेगरी में अलग-अलग मार्केट कैप वाली कंपनियों के स्टॉक में निवेश किया जाता है, लिहाजा पोर्टफोलियो में विविधता बनी रहती है, म्यूचुअल फंड की यह कैटेगरी आराम से 15 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है.

अच्छे रिटर्न वाले कुछ फंड्स

निप्पॉन इण्डिया मल्टीकैप फंड ने 1 साल में 50.01 फीसदी का रिटर्न दिया है, 3 साल में 30.63 फीसदी और 7 साल में औसत 18.38 फीसदी रिटर्न इस योजना ने दिया है.

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड भी रिटर्न के मामले में बेहतर है इस योजना ने 1 साल में 42.98 फीसदी, 3 साल में 24.78 फीसदी और 7 साल में 17.04 फीसदी का कमाल रिटर्न दिया है.

पराग पारेख फ्लेक्सी कैप फंड भी रिटर्न के मामले में कम नहीं है, इस योजना ने 1 साल के दौरान 34.78 फीसदी, 3 साल के दौरान 20.83 फीसदी और 7 सालों के दौरान 19.97 फीसदी का रिटर्न दिया है.

20 साल में तैयार होगा 30 लाख

अगर हर महीने 1,979 रुपये की एसआईपी की जाए तो, 20 सालों में 15 फीसदी दर के हिसाब से 30 लाख रुपये का टोटल फंड तैयार होगा, यहां कुल निवेश 4,74,960 रुपया होगा और 25,25,040 उस निवेश पर मिला ब्याज.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply