यूँ तो बाजार में कई तरह के परम्परागत निवेश तरीके मौजूद हैं, जिनमे निवेश पूरी तरह सुरक्षित और बढ़िया रिटर्न वाले हैं, परन्तु अगर आप बाजार निवेश से High Return की उम्मीद रखते हैं तो थोड़ा बहुत जोखिम उठाना होगा, म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है बाजार के उठा-पटक का असर निवेश पर पड़ता है, ऐसे में अपने निवेश लक्ष्यों और जोखिम क्षमता की पहचान आवश्यक है.
इस आर्टिकल के माध्यम से हम चर्चा करेंगें की महिलाओं के लिए कौन से म्यूचुअल फंड उपयुक्त हो सकते हैं, जिनमे वे अपेक्षाकृत कम डर के साथ निवेश कर सके. निवेश से पहले एक बार विचार करें और अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें.
निवेश सलाहकर और टैक्स मामलों के एक्सपर्ट बलवंत जैन द्वारा इन फंड्स को शॉर्ट लिस्ट किया गया है –
ICICI Prudential Bluechip Fund
यह एक लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीम है जो 90.87 फीसदी निवेश घरेलु इक्विटी में करती है, जिसमे से 81.53 फीसदी हिस्सा लार्ज कैप शेयरों में किया जाता है, 3.87 फीसदी हिस्सा मिड कैप शेयरों में और 0.74 फीसदी हिस्सा स्मॉल कैप शेयरों में निवेश किया जाता है, इसके अलावा 0.19 फीसदी हिस्सा डेट में भी निवेश किया जाता है जिसमे 0.19 फीसदी सरकारी प्रतिभूतियाँ शामिल है.
अगर महिलाएं 3 से 4 सालों के लिए निवेश करना चाहती है इस स्कीम को चुन सकती हैं, हालाँकि उन्हें थोड़े बहुत जोखिमों के लिए तैयार रहना होगा.
SBI Small Cap Fund
यह एक स्मॉल कैप फंड है, चूँकि इस स्कीम के जरिये स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश किया जाता है, हाई ग्रोथ के साथ-साथ हाई रिस्क भी शामिल है, 86.39 फीसदी हिस्सा घरेलु इक्विटी में निवेश किया जाता है, जिसमे 10.9 फीसदी हिस्सा मिड कैप शेयरों के हैं, व 46.24 फीसदी हिस्सा स्मॉल कैप शेयरों के हैं, जो महिलाएं 3 से 4 साल के लिए उच्च जोखिम के साथ निवेश करना चाहती है इस स्कीम को चुन सकती हैं.
Mirae Asset Large & Midcap Fund
मिराये एसेट लार्ज एन्ड मिडकैप फंड 98.44 फीसदी हिस्सा घरेलु इक्विटी में निवेश करती है, जिसमे 47.14 फीसदी निवेश लार्ज कैप शेयरों में और 22.85 फीसदी निवेश मिड कैप शेयरों में शामिल है, इसके अलावा 5.23 फीसदी हिस्सा स्मॉल कैप शेयरों में निवेश किया जाता है, बड़ी और मध्यम आकार की कंपनियों में निवेश से बैलेंस्ड पोर्टफोलियो बनाने के लिए यह फंड बेस्ट हैं, अगर महिलाएं 3 से 4 साल के लिए निवेश विकल्प तलाश रही हैं तो इस स्कीम पे गौर कर सकती हैं.
Parag Parikh Flexi Cap Fund
जैसे की नाम से पता चल रहा है यह एक फ्लेक्सी कैप फंड है, जोकि 71.06 फीसदी निवेश घरेलु इक्विटी में करता है, जिसमे से 47.9 फीसदी हिस्सा लार्ज कैप शेयरों में, 6.23 फीसदी हिस्सा मिड कैप शेयरों में, 7.67 फीसदी हिस्सा स्मॉल कैप शेयरों में और 3.64 फीसदी हिस्सा डेट में निवेश किया जाता है, (जिसमे से 0.55 सरकारी प्रतिभूतियों यानी गोरमेंट सिक्योरिटीज में, 3.09 फीसदी कम जोखिम वाली प्रतिभूतियों में)
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund
मिड कैप फंड में लार्ज की तुलना में अधिक रिस्की और अधिक रिटर्न वाले होते हैं, इस स्कीम का 91.7 फीसदी हिस्सा घरेलु निवेश में किया जाता है, जिसमे से 5.36 फीसदी हिस्सा लार्ज कैप शेयरों में, 52.27 फीसदी हिस्सा मिड कैप शेयरों में, और 14.98 फीसदी हिस्सा स्मॉल कैप शेयरों में निवेश किया जाता है. अगर महिलाएं थोड़े बहुत रिस्क के साथ लगभग 4 सालों के लिए निवेश करना चाहती है तो इस स्कीम को चुन सकती है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.