इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के प्रदर्शन को विश्लेषण करने पर पाया गया कि बीते 5 सालों में 2 सेक्टर म्यूचुअल फंड कैटेगरी ने औसत 23 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया. चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.
एनर्जी एन्ड पॉवर फंड
ऊर्जा और बिजली (Energy And Power) आधारित म्यूचुअल फंड ने बीते 5 वर्षों में औसतन 23.40 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस कैटेगरी में 3 योजनाओं ने अपने 5 साल पुरे कर लिए हैं.
- निप्पॉन इण्डिया पॉवर एन्ड इंफ़्रा फंड : 26.35 फीसदी रिटर्न
- टाटा रिसोर्स एन्ड एनर्जी फंड : 22.87 फीसदी रिटर्न
- डीएसपी नेचुरल रिसोर्स एन्ड न्यु एनर्जी फंड : 20.98 फीसदी रिटर्न
फार्मा एन्ड हेल्थकेयर फंड
फार्मा एन्ड हेल्थकेयर फंड ने सालाना औसत 23.08 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस कैटेगरी में 8 म्यूचुअल फंड स्कीम ने अपने 5 साल पुरे कर लिए हैं.
- डीएसपी हेल्थकेयर फंड : 25.82 फीसदी रिटर्न
- एलआईसी हेल्थकेयर म्यूचुअल फंड : 19.01 फीसदी रिटर्न
वित्त वर्ष 2024 में कैटेगरी का औसत रिटर्न
अप्रैल 2023 से अप्रैल 2024 में दोनों कैटेगरी ने लगभग 57 फीसदी का रिटर्न दिया है. एनर्जी और पॉवर फंड का रिटर्न 57.57% फार्मा एवं हेल्थकेयर फंड का रिटर्न 57.78 फीसदी रहा है.
यह पढ़ें : 10 साल मोदी जी का कार्यकाल और म्यूचुअल फंड का ग्रोथ, क्या आपको मिला लाभ
निवेश संबंधित सलाह
थीमेटिक और सेक्टोरल फंड में निवेश तभी करें जब आपमें उच्च जोखिम क्षमता हो थीमेटिक/सेक्टोरल फंड अच्छी परिस्थिति में काफी बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं, परन्तु इस कैटेगरी में निवेश के लिए बहुत अधिक अनुभव की आवश्यकता है. वर्ना लम्बे समय तक निगेटिव रिटर्न देखने को मिल सकता है. एक्सपर्ट सलाह के अनुसार पोर्टफोलियो के 10 फीसदी हिस्सा को सेक्टोरल/थीमैटिक में निवेश करने की सलाह दी जाती है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.