बहुत से निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड में पहली पसंद फ्लेक्सी कैप फंड है. मैने भी अपने निवेश सफर की शुरुवात इसी कैटेगरी से की थी, म्यूचुअल फंड का यह कैटेगरी अलग-अलग मार्केट कैप में निवेश करने की फ्लेक्सिब्लिटी देता है. जिससे निवेशकों का पोर्टफोलियो डायवर्शिफाई हो जाता है. जोखिम से निपटने, बाजार से High Return उत्पन्न करने, लम्बी अवधि में अपने सभी निवेश लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए फ्लेक्सी कैप फंड सबसे बेस्ट है, जो कम्पाउंडिंग के साथ बढ़िया रिटर्न दे सकता है.
अगर आप म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो फ्लेक्सी कैप फंड से निवेश की शुरुवात कर सकते हैं. इस कैटेगरी में आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्लेक्सी कैप फंड ने बीते एक साल की अवधि में 40 फीसदी का रिटर्न दिया है. 1998 में अपने अस्तित्व में आने के बाद से इस स्कीम ने सालाना 21.73% CAGR का शानदार रिटर्न दिया है.
यानी अगर किसी निवेशक ने फंड के शुरुवात से ही 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसे 25 सालों में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिटर्न मिल चूका होता.
Aditya Birla Sun Life Flexi Cap Fund – Return
अलग-अलग समय में स्कीम का रिटर्न –
समयावधि | स्कीम का रिटर्न |
---|---|
1 साल | 40.63% |
3 साल | 17.38% |
5 साल | 16.20% |
स्थापना के बाद से अब तक | 21.73% |
अब इस कैलकुलेशन के हिसाब से देखें तो 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी 5 वर्ष बाद 9,22,493 रुपया तैयार होगा, वहीं अगर यह निवेश 10 साल चले तो 42.17 लाख रुपये की इनकम होगी. वहीं मान लीजिये अगर 10 साल के लिए 50 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो आप लगभग 2.11 करोड़ रुपया इकठ्ठा कर लेंगें.
फंड के फीचर्स
- टोटल एक्सपेंस रेशियों : इस स्कीम का टोटल एक्सपेंस रेशियों 1.68 रुपया है, यानी स्कीम के खर्चों को मैनेज करने के लिए निवेश किये गए प्रत्येक 100 रुपये में से 1.68 रुपये काटे जायेंगें.
- शार्प रेशियो : यह बताता है की प्रत्येक इकाई जोखिम के लिए आपको कितना अतरिक्त रिटर्न मिलता है. इस स्कीम का शार्प रेसियो 0.89 फीसदी है.
- बीटा रेसियो : यह बताता है की स्कीम का रिटर्न बाजार की तुलना में थोड़ा अस्थिर है. फंड का बीटा रेसियो 0.94 फीसदी है.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.