बहुत से लोग अच्छी खासी कमाई करते हैं परन्तु बचत और निवेश नहीं करते, वहीँ बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो अपने भविष्य को लेकर प्लानिंग करते हैं. वे अपनी कमाई को कई तरह की छोटी बड़ी बचत योजनाओं में निवेश करते हैं. यह बात मायने रखती है की आप कहाँ और कितने का निवेश कर रहे हैं. यहाँ हम आपको SIP करने की सलाह देंगें, यह वो तरीका है जिससे आप छोटे-छोटे निवेश पर लाखों-करोड़ों तैयार कर सकते हैं.
एसोसिएशन ऑफ़ म्यूचुअल फंड इन इण्डिया के डाटा के अनुसार एसआईपी अकाउंट की संख्या 8.20 करोड़ हो चुकी है, इस साल फरवरी तक एसआईपी निवेश 19,187 करोड़ रुपया हो चूका है. छोटी-बड़ी हर तरह की कमाई करने वाला व्यक्ति एसआईपी में निवेश कर रहा है, निश्चित रुप से वह अपने निवेश पर High Return और सुरक्षा चाहता है. ऐसे में निवेश के लिए एसआईपी बढ़िया जरिया है.
50 रुपये की दैनिक बचत पर 25 सालों में 49,26,111 रुपया
रिटर्न आंकड़ा कैलकुलेशन के आधार पर अगर आप हर दिन 50 रुपये बचाते हैं तो महीने के 1,500 रुपया बचा लेंगें, औसत अनुमानित रिटर्न 15 फीसदी का मिले तो इस दर से 25 सालों बाद 49,26,111 रुपया तैयार होगा, यहाँ आपका कुल निवेश 4,50,000 रुपया होगा और 44,16,111 उस निवेश पर मिला ब्याज.
एसआईपी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट हमेसा से फायदेमंद
म्यूचुअल फंड में किया गया निवेश शेयर बाजार में स्टॉक खरीदी के लिए उपयोग किया जाता है, मार्केट उतार-चढ़ाव से रिटर्न ऊपर नीचे होता रहता है परन्तु म्यूचुअल फंड में निवेशित पैसे को अपने काम में माहिर फंड मैनेजर मैनेज करते हैं, जिससे पैसे डूबने का खतरा कम हो जाता है, इसके अलावा एसआईपी के जरिये निवेश जोखिम को और कम कर देता हैं.
जितनी जल्दी हो सके शुरु करें निवेश
जल्दी और बड़ा फंड बनाने के लिए जितना जल्दी हो सके निवेश शुरु करें, पैसे से पैसे बनाने के लिए पॉवर आफ कम्पाउंडिंग को समझना बहुत जरुरी है. अगर आप जल्दी निवेश शुरु करते हैं तो लम्बे समय तक निवेश कर पायेंगें, निवेश जितना लम्बा चलेगा कम्पाउंडिंग का फायदा उतना अधिक होगा, अगर आप 25 साल तक 1500 रुपये की एसआईपी करते हैं तो लगभग 50 लाख रुपये बना रहे हैं , यही निवेश 5 साल और बढ़ा दिया जाए तो आप 1 करोड़ रुपये के मालिक बन जायेंगें.
निवेश संबंधित इन बातों पर ध्यान दें –
- एसआईपी के जरिये नियमित और अनुशासित निवेश में मदद मिलती है
- सबसे पहले लक्ष्य निर्धारित करें, बाजार में कई तरह के म्यूचुअल फंड अवलेबल है ऐसे में कौन का आपके लिए बेस्ट होगा लक्ष्य निर्धारण से चुन सकते हैं.
- मार्केट रिसर्च करें, हर तरह के म्यूचुअल फंड में कोई ना कोई निवेश जोखिम शामिल है, ऐसे में अच्छे से रिसर्च करें और अपनी जोखिम क्षमता के अनुसार फंड छुनें.
- समय के साथ सैलरी बढ़ती है और खर्चे भी ऐसे में आपका निवेश पीछे क्यों रहे, एसआईपी निवेश को समय के साथ बढ़ाएं, ताकि आप जल्द से जल्द अपने लक्ष्य तक पहुंच पाएं.
- जिस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं कम से कम 5 साल का रिटर्न डाटा जरुर देखें.
- पोर्टफोलियो में विविधता बनाये रखने के लिए सोने-चांदी, इक्विटी, डेब्ट फंड, रियल एस्टेट और म्यूचुअल फंड्स जैसे अलग-अलग परिसम्पत्तियों में निवेश करें.
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |